main page

कोरोना दहशत: शो 'भाखरवाड़ी' के कर्मचारी की कोविड-19 से मौत, टीम के 8 लोग पॉजिटिव

Updated 28 July, 2020 12:11:00 PM

कोरोना वायरस लगातार लोगों को अपना शिकार बना रहा है। ये अब तक कई फिल्म और टीवी की हस्तियों को भी अपनी चपेट में ले चुका है। अब खबर आई है कि कॉमेडी सीरियल ''भाखरवाड़ी'' में काम करने वाले एक कर्मचारी की कोरोना से मौत हो गई है। इसके साथ ही कोरोना ने सीरियल के बाकी आठ लोगों को भी अपनी चपेट में ले लिया है। जिसके बाद उन्हें आइसोलेट कर दिया गया है और इलाज भी शुरू हो गया है।

बॉलीवुड तड़का टीम. कोरोना वायरस लगातार लोगों को अपना शिकार बना रहा है। ये अब तक कई फिल्म और टीवी की हस्तियों को भी अपनी चपेट में ले चुका है। अब खबर आई है कि कॉमेडी सीरियल 'भाखरवाड़ी' में काम करने वाले एक कर्मचारी की कोरोना से मौत हो गई है। इसके साथ ही कोरोना ने सीरियल के बाकी आठ लोगों को भी अपनी चपेट में ले लिया है। जिसके बाद उन्हें आइसोलेट कर दिया गया है और इलाज भी शुरू हो गया है।

Bollywood Tadka


इस बात की पुष्टि सीरियल के निर्माता जे डी मजीठिया (जो इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन प्रोड्यूसर्स के वाइस चेयरमैन भी हैं) ने की है और बताया कि उन्हें इस घटना से बहुत दुख हुआ और वो पूरी कोशिश कर रहे हैं क‍ि उस कर्मचारी के परिवार की पूरी मदद मिल सके।

Bollywood Tadka

 

जे डी मजीठिया ने सीरियल पूरी क्रू के रहने का इंतजाम सेट पर ही करवाया है और साथ ही सबको पर्सनल लॉकर्स भी दिए गए हैं। कुछ दिनों पहले जिस का देहांत हुआ था, उसे भी 13 जुलाई तक सेट रखा गया था। 
जी डी ने ये भी बताया कि सेट पर दिशा-निर्देशों का पूरा पालन किया गया था। शूटिंग से पहले सबका इंश्योरेंस भी करवाया गया। उन्होंने बताया हर हफ्ते वो अपनी टीम के साथ डॉक्टर्स से कॉल पर बात करते रहते हैं। क्रू का सेट पर डॉक्टर्स और नर्स पूरी तरह ध्यान रख रहे हैं। 

 
 
 

 
 

 

Edited By: suman prajapati

Show Bhakharwadiworkerdiescoronateam memberpositiveTelevision NewsTelevision News and GossipTelevision Celebrity NewsEntertainment

loading...