main page

बायकॉट पर आलिया-करीना को श्रेयस तलपड़े की नसीहत- दर्शक प्रेमिका की तरह, नाराज गर्लफ्रेंड को मनाते हैं छोड़ते नहीं

Updated 09 September, 2022 04:34:06 PM

बाॅलीवुड फिल्म में इस समय बेहद ही मुश्किल दौर से गुजर रही हैं। एक के बाद एक फिल्म बॉक्‍स ऑफिस पर बुरी तरह पिट ही हैं।सोशल मीडिया पर बॉलीवुड के बायकॉट का शोर सबसे अध‍िक है। फिल्म के अनाउंस होते ही  यूजर्स इसका विरोध और बहिष्‍कार करना शुरू कर देते हैं।  वहीं रिलीज वाले दिन तो थियेटर्स में  खाली कुर्सियां देखने को मिलती हैं।सिनेमाघर की खाली कुर्सियों और सोशल मीडिया के हालात देख ऐसा ही लग रहा है कि लोग बॉलीवुड से मुंह मोड़ रहे हैं। फिल्मों को मिल रहे ऐसे रिस्पोन्स और बॉलीवुड के बायकॉट ट्रेंड पर कई स

मुंबई: बाॅलीवुड फिल्म में इस समय बेहद ही मुश्किल दौर से गुजर रही हैं। एक के बाद एक फिल्म बॉक्‍स ऑफिस पर बुरी तरह पिट ही हैं।सोशल मीडिया पर बॉलीवुड के बायकॉट का शोर सबसे अध‍िक है। फिल्म के अनाउंस होते ही  यूजर्स इसका विरोध और बहिष्‍कार करना शुरू कर देते हैं।  वहीं रिलीज वाले दिन तो थियेटर्स में  खाली कुर्सियां देखने को मिलती हैं।सिनेमाघर की खाली कुर्सियों और सोशल मीडिया के हालात देख ऐसा ही लग रहा है कि लोग बॉलीवुड से मुंह मोड़ रहे हैं। फिल्मों को मिल रहे ऐसे रिस्पोन्स और बॉलीवुड के बायकॉट ट्रेंड पर कई स्टार्स अपना रिएक्शन दे चुके हैं।

Bollywood Tadka

अब स्टार्स के इन्हीं बयान पर एक्‍टर, डायरेक्‍टर और वॉइस ओवर आर्टिस्‍ट श्रेयस तलपड़े ने चिंता जताई है।उन्‍होंने अर्जुन कपूर से लेकर आलिया भट्ट तक के उस बयान की भी आलोचना की है, जिसमें उन्‍होंने दर्शकों से यह क‍हा कि वह लोग उन्‍हें पसंद नहीं करते तो उनकी फिल्‍में न देखें। 'पुष्‍पा' के हिंदी वर्जन में अल्‍लू अर्जुन की आवाज बनकर जादू चलाने वाले श्रेयस ने कहा कि दर्शक हमारी प्रेमिका की तरह हैं  जैसे आपकी कोई गर्लफ्रेंड है और वो नाराज होती है तो उसे छोड़ नहीं देते, उसे मनाते हैं। नाराजगी दूर करते हैं।

Bollywood Tadka

उन्होंने कहा- 'इंडस्ट्री में अभी जो भी बयान दिए जा रहे हैं, वह मुझे पसंद नहीं हैं। इंडस्‍ट्री से जुड़े कुछ लोग इस वक्‍त जैसे बयान दे रहे हैं, मैं उससे भी खुश नहीं हूं। हम सब इंडस्‍ट्री में काम करते हैं। हमें बप्‍पा का शुक्रिया अदा करना चाहिए कि हमें काम करने का मौका मिला है। ऐसे में जिस तरह के बयान आ रहे हैं, वह मुझे पसंद नहीं हैं।'


अपनी बात जारी रखते हुए एक्टर ने कहा- 'परेशान है, नाराज है, तो आप उसे जिंदगी से चले जाने के लिए तो नहीं कह देते हैं ना। आप उसे रोकते हैं, मनाने की कोश‍िश करते हैं। मुझे लगता है कि दर्शक हमारी प्रेमिका की तरह है। अगर वो हमसे नाराज हैं तो उन्हें समझाना हमारा कर्तव्य है। हमें उनसे पूछना चाहिए कि क्या हुआ? तुम उदास क्यों हो, अगर हमसे कोई गलती हुई है तो हमें माफ कर दो। मुझे दुख है कि मैंने तुम्‍हारा दिल दुखाया।'

Bollywood Tadka

अपनी बात खत्‍म करते हुए श्रेयस तलपड़े ने कहा- 'फिल्म इंडस्ट्री के कुछ लोग जो भी कहें दर्शकों से मैं यही कहूंगा कि आपको हमारा काम देखना चाहिए। आप हमारी फिल्में देखें। ओटीटी पर हमारी सीरीज देखें। अगर दर्शक हमारे काम को नहीं देखते हैं तो हम कलाकारों के अस्तित्व का कोई मतलब नहीं है।'

Bollywood Tadka

गौरतलब है कि बीते दिनों आलिया भट्ट ने कहा था-'अगर लोगों को वो पसंद नहीं हैं तो उनकी फिल्‍में न देखें।' सोशल मीडिया पर करीना कपूर का भी एक ऐसा ही बयान वाला पुराना वीडियो वायरल हुआ था।

Content Writer: Smita Sharma

Shreyas TalpadeAlia BhattKareena Kapoor KhanBoycott BollywoodBollywood NewsBollywood News and GossipBollywood Box Office Masala NewsBollywood Celebrity

loading...