main page

फिल्म इंडस्ट्री को लेकर श्रेयस तलपड़े का बड़ा खुलासा- 'दोस्तों ने ही पीठ में छुरा घोंपा'

Updated 16 May, 2021 02:32:22 PM

एक्टर श्रेयस तलपड़े इन दिनों दुनिया से दूर हैं, लेकिन अक्सर वह किसी न किसी वजह को लेकर चर्चा में रहते हैं। अब हाल ही में उन्होंने अपने करियर के बुरे अनुभवों को मीडिया के साथ शेयर किया है और फिल्म इंडस्ट्री के लोगों को लेकर भी बड़ी बात कही है। बता दें, ''इकबाल'' को छोड़कर श्रेयस तलपड़े की बहुत कम सोलो फिल्में की हैं, जो बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखा पाई हैं। इंटरव्यू में उन्होंने सोलो फिल्मों को लेकर कहा है कि उनके अंदर खुद की मार्केटिंग करने की क्षमता की कमी रही है। अगर एक सोलो फिल्म काम नहीं करती

बॉलीवुड तड़का टीम. एक्टर श्रेयस तलपड़े इन दिनों दुनिया से दूर हैं, लेकिन अक्सर वह किसी न किसी वजह को लेकर चर्चा में रहते हैं। अब हाल ही में उन्होंने अपने करियर के बुरे अनुभवों को मीडिया के साथ शेयर किया है और फिल्म इंडस्ट्री के लोगों को लेकर भी बड़ी बात कही है।

Bollywood Tadka


बता दें, 'इकबाल' को छोड़कर श्रेयस तलपड़े की बहुत कम सोलो फिल्में की हैं, जो बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखा पाई हैं। इंटरव्यू में उन्होंने सोलो फिल्मों को लेकर कहा है कि उनके अंदर खुद की मार्केटिंग करने की क्षमता की कमी रही है। अगर एक सोलो फिल्म काम नहीं करती है, तो इसका मतलब यह नहीं है कि अन्य फिल्में भी नहीं करेंगी। मेरी कई सोलो फिल्मों ने भी काम किया है। मेरे पास सोलो फिल्मों की मार्केटिंग करने की क्षमता की कमी रही है। मैं उस विचारधारा से ताल्लुक रखता हूं जो मानता है कि आपके काम से आपको और काम मिलना चाहिए।'

Bollywood Tadka


श्रेयस ने आगे कहा, कुछ ऐसे स्टार हैं जो मेरे साथ स्क्रीन शेयर करने को लेकर असुरक्षित महसूस करते हैं और मुझे किसी फिल्म में नहीं लेना चाहते हैं। मैंने दोस्तों के हितों को ध्यान में रखते हुए कुछ फिल्में की हैं लेकिन फिर उन्हीं दोस्तों ने मेरी पीठ में छुरा घोंपा है। मेरे कुछ ऐसे भी दोस्त रहे जो मुझे अपने साथ लिए बिना आगे बढ़ गए और फिल्में बनाते हैं। दरअसल, इंडस्ट्री में 90 फीसदी लोग सिर्फ आपके परिचित होते हैं, सिर्फ 10 फीसदी ही ऐसे होते हैं जो आपके काम से दिल से खुश होते हैं। अहंकार यहां बहुत नाजुक हैं!'


श्रेयस बोले, 'अमिताभ बच्चन जैसे व्यक्ति को भी बुरे दौर से गुजरना पड़ा, तो हम कौन हैं? वह नीचे गिरे और अधिक ऊंचाइयों तक पहुंचने के लिए वापस उछले। ऐसा मेरे साथ भी हो रहा है। हर बार जब मैं डिप्रेस महसूस करता हूं, तो मैं खुद को याद दिलाता हूं कि मैं वह व्यक्ति हूं जिसने 'इकबाल' की थी। मैं आज जहां हूं उससे खुश हूं लेकिन मेरा काम नहीं हुआ है। मैं अभी भी अच्छी भूमिकाओं के लिए भूखा हूं। यह बहुत महत्वपूर्ण है कि हर एक्टर इस दौर से गुजरता है क्योंकि यह आपको समय के साथ मजबूत होने और चीजों को अधिक महत्व देने में मदद करता है। मैं एक्टिंग करते हुए मरना चाहता हूं...सेट पर, या मंच पर प्रदर्शन करते हुए।'
बता दें, श्रेयस तलपड़े ने बॉलीवुड की इकबाल, अपना सपना मनी मनी, ओम शांति ओम, गोलमाल 3 और हाउसफुल 2  जैसी कई फिल्मों में काम किया है।

 

Content Writer: suman prajapati

Shreyas Talpaderevelationfilm industryBollywood NewsBollywood News and GossipBollywood Box Office Masala NewsBollywood Celebrity NewsEntertainment

loading...