main page

साइबर बुलिंग के खिलाफ 'दबंग' एक्ट्रेस ने उठाया बड़ा कदम, मुंबई पुलिस के साथ मिलकर करेंगी ये काम

Updated 26 July, 2020 01:41:08 PM

सोशल मीडिया पर इन दिनों महिलाओं के साथ साइबर उत्पीड़न के मामले काफी देखने में आ रहे हैं। न सिर्फ आम लोगों के साथ बल्कि बॉलीवुड एक्ट्रेस भी सोशल बुलिंग का शिकार हो चुकी हैं। ऐसे में अब दबंग एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने साइबर उत्पीड़न के खिलाफ अपनी आवाज उठाई है और एक कैंपेन शुरू किया है। एक्ट्रेस ने ये कैंपेन महाराष्ट्र पुलिस के साथ मिलकर शुरू किया है।

बॉलीवुड तड़का टीम. सोशल मीडिया पर इन दिनों महिलाओं के साथ साइबर उत्पीड़न के मामले काफी देखने में आ रहे हैं। न सिर्फ आम लोगों के साथ बल्कि बॉलीवुड एक्ट्रेस भी सोशल बुलिंग का शिकार हो चुकी हैं। ऐसे में अब दबंग एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने साइबर उत्पीड़न के खिलाफ अपनी आवाज उठाई है और एक कैंपेन शुरू किया है। एक्ट्रेस ने ये कैंपेन महाराष्ट्र पुलिस के साथ मिलकर शुरू किया है। 

Bollywood Tadka


इस बात की जानकारी सोनाक्षी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए लोगों के साथ शेयर की है। अब एक्ट्रेस ‘हैशटैग फुलस्टॉपटूसाइबरबुलिंग’ अभियान में महाराष्ट्र पुलिस के विशेष महानिरीक्षक और ‘मिशन जोश’ के साथ मिलकर काम करेंगी। 

 


सोनाक्षी ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें वो कह रही हैं ''कितना आसान होता है न किसी पर बेहूदा बाते करना। कई लोग ट्रोल के शिकार होते हैं और मैं भी उनमें से एक हूं, लेकिन मैंने फैसला कर लिया है कि अब बस। अब साइबर उत्पीड़न और ऑलनाइन मजाक उडाने पर रोक होगी, क्या आप इसमें हमारे साथ हैं।''

Bollywood Tadka


इस पोस्ट के कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा, ''अब ये ऑनलाइन-साइबर बदमाशी और उत्पीड़न की महामारी को रोकने का समय है। फुल स्टॉप टू साइबर बुलिंग, मिशन जोश का एक अभियान है, जहां मैंने विशेष आईजीपी श्री प्रताप दिघवकर के साथ मिलकर जागरूकता पैदा करने और ऑनलाइन उत्पीड़न, ट्रोल, ट्रोलिंग का सामना करने वाले पीड़ितों के मानसिक स्वास्थ्य पर प्रभाव के बारे में लोगों को शिक्षित करने के उद्देश्य शुरू किया है।''
बता दें बीते कुछ दिनों पहले एक्ट्रेस ने अपने ट्विटर अकाउंट से दूरी बना ली थी और इसकी वजह उन्होंने सोशल मीडिया पर बढ़ रही नेगेटिविटी को बताया था। इतना ही नहीं, उन्होंने इंस्टाग्राम पर भी कमेंट सेक्शन ऑफ कर दिया था, ताकि कोई उन्होंने भद्दे कमेंट कर परेशान न कर सके।


 

Edited By: suman prajapati

Sonakshi SinhacampaignMumbai PolicecyberbullyingBollywood NewsBollywood News and GossipBollywood Box Office Masala NewsBollywood Celebrity NewsEntertainment

loading...