main page

CBSE एग्जाम हुए कैंसल तो सोनू सूद ने जाहिर की खुशी, दूसरे बोर्ड के बच्चे बोले 'हमारे भी करवाओ'

Updated 14 April, 2021 05:37:04 PM

देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के देखते हुए बच्चों की परीक्षाओं को लेकर नए फैसले लिए गए हैं। बीते कई दिनों से बच्चों के एग्जाम कैंसिल करने की अपील की जा रही थी। इसी बीच केंद्र सरकार ने सीबीएसई की 10वीं क्लास की बोर्ड परीक्षा को रद्द करने का फैसला किया है। वहीं 12वीं कक्षा की परीक्षा की तारीख को आगे बढ़ा दी गई है। सरकार के इस फैसले पर बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने खुशी जाहिर की है, जिसके बाद अन्य बोर्ड के छात्र भी उन्हें एग्जाम रद्द करने की अपील कर रहे हैं। सीबीएसई की परीक्षाएं रद्द किए जाने की

बॉलीवुड तड़का टीम. देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के देखते हुए बच्चों की परीक्षाओं को लेकर नए फैसले लिए गए हैं। बीते कई दिनों से बच्चों के एग्जाम कैंसिल करने की अपील की जा रही थी। इसी बीच केंद्र सरकार ने सीबीएसई की 10वीं क्लास की बोर्ड परीक्षा को रद्द करने का फैसला किया है। वहीं 12वीं कक्षा की परीक्षा की तारीख को आगे बढ़ा दी गई है। सरकार के इस फैसले पर बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने खुशी जाहिर की है, जिसके बाद अन्य बोर्ड के छात्र भी उन्हें एग्जाम रद्द करने की अपील कर रहे हैं।

Bollywood Tadka


सीबीएसई की परीक्षाएं रद्द किए जाने की खुशी जाहिर करते हुए सोनू सूद ने ट्वीट कर लिखा-'फाइनली यह हो ही गया। सभी छात्रों को बधाइयां।'


सोनू सूद का ये ट्वीट खूब वायरल हो रहा है और कमेंट कर अन्य छात्र भी अपनी परीक्षाएं रद्द करने की अपील कर रहे हैं। एक ने रिट्वीट करते हुए लिखा- सर सीबीएसई वालों के पोस्टपोन हुए है। हम यूपी बोर्ड वाले हैं। हम लोग के क्यों नहीं हुए सिर्फ सीबीएसई वालों को कोरोना का डर है। हम यूपी बोर्ड वालों को कोरोना नहीं होगा।
दूसरे ने लिखा- सर ऐसे ही आवाज उठाते रहिए आंध्राप्रदेश जैसे अन्य राज्यो के लिए।
ऐसे ही कई अन्यों ने भी ट्वीट कर अपनी राय सामने रखी।

 
 

Content Writer: suman prajapati

Sonu SoodexpressedhappinessCBSE examcancelBollywood NewsBollywood News and GossipBollywood Box Office Masala NewsBollywood Celebrity NewsEntertainment

loading...