main page

Reactions: कृषि कानून वापसी के ऐलान पर बोले प्रकाश राज-'किसानों ने राजा को झुका दिया', सोनू सूद ने जताया PM मोदी का आभार

Updated 19 November, 2021 04:15:05 PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की घोषणा की है। प्रकाश पर्व के मौके पर तीनों काले कानूनों के रद्द होने पर देश में डबल खुशियों का माहौल है। किसानों में खुशी की लहर है। वहीं बॉलीवुड स्टार्स भी पीएम मोदी के इस बड़े फैसले पर सोशल मीडिया के जरिए अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। ''लोगों के मसीहा'' सोनू सूद ने तीनों कृषि बिल रद्द होने के फैसले पर लिखा- ''किसान वापिस अपने खेतों में आएंगे, देश के खेत फिर से लहराएंगे। धन्यवाद नरेंद्र मोदी जी, इस ऐ

बॉलीवुड तड़का टीम. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की घोषणा की है। प्रकाश पर्व के मौके पर तीनों काले कानूनों के रद्द होने पर देश में डबल खुशियों का माहौल है। किसानों में खुशी की लहर है। वहीं बॉलीवुड स्टार्स भी पीएम मोदी के इस बड़े फैसले पर सोशल मीडिया के जरिए अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। तो आईए देखते है किस स्टार ने इस फैसले पर क्या प्रतिक्रिया दी है...

 


'लोगों के मसीहा' सोनू सूद ने तीनों कृषि बिल रद्द होने के फैसले पर लिखा- 'किसान वापिस अपने खेतों में आएंगे, देश के खेत फिर से लहराएंगे। धन्यवाद नरेंद्र मोदी जी, इस ऐतिहासिक फैसले से किसानों का प्रकाश पूरब और भी ऐतिहासिक हो गया। जय जवान जय किसान।'


प्रकाश राज ने पीएम नरेंद्र मोदी के इस ऐलान पर ट्वीट करते हुए लिखा- 'मेरे देश के संघर्षरत किसानों ने राजा को झुकने के लिए मजबूर कर दिया। अनिता नायर की एक कविता मैंने पढ़ी थी जो कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन के पक्ष में थी।' 

 


वहीं अमीषा पटेल ने लिखा, 'गुरु पर्व के पावन मौके पर इससे अच्छा तोहफा क्या हो सकता है।'


शुरू से किसानों के हक में बोलने वाली गुल पनाग ने लिखा, ‘काश ये गतिरोध इतना लंबा नहीं खिंचता, इसकी वजह से कई जानें गईं। प्रदर्शनकारियों को बदनाम किया गया। इसे भविष्य की सरकारों के लिए एक सबक होने दें। ये कानून निर्माताओं के लिए सबक भी है कि बिना चर्चा और बहस के मिनटों में कानून पारित करके legislative प्रक्रिया को दरकिनार नहीं किया जा सकता है।’  

Content Writer: suman prajapati

Sonu SoodPrakash Rajreactionswithdrawalagricultural lawsBollywood NewsBollywood News and GossipBollywood Box Office Masala NewsBollywood Celebrity NewsEntertainment

loading...