main page

बेटी आथिया शेट्टी की फिल्म में इंटरफेयर के आरोप पर पहली बार सुनील शेट्टी ने तोड़ी चुप्पी

Updated 25 August, 2019 11:17:51 PM

बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी इन दिनों काफी सुर्खियों में बने हुए हैं। फिल्म ‘मोतीचूर चकनाचूर'' में पहली बार नवाजुद्दीन सिद्दीकी और सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी की जोड़ी नजर आएगी। इस फिल्म में अथिया ऐसी तेज-तररर बुंदेलखंडी लड़की की भूमिका निभा रही हैं, जो विदेश में नौकरी करने वाले एनआरआई लड़के से शादी करना चाहती है। वहीं, दूसरी ओर फिल्म के हीरो नवाजुद्दीन हैं, जो जिंदगी के 36 वसंत पार करने के बाद दूल्हा बनने को बेकरार बैठे...

मुंबईः बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी इन दिनों काफी सुर्खियों में बने हुए हैं। फिल्म ‘मोतीचूर चकनाचूर' में पहली बार नवाजुद्दीन सिद्दीकी और सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी की जोड़ी नजर आएगी। इस फिल्म में अथिया ऐसी तेज-तररर बुंदेलखंडी लड़की की भूमिका निभा रही हैं, जो विदेश में नौकरी करने वाले एनआरआई लड़के से शादी करना चाहती है। वहीं, दूसरी ओर फिल्म के हीरो नवाजुद्दीन हैं, जो जिंदगी के 36 वसंत पार करने के बाद दूल्हा बनने को बेकरार बैठे हैं।
Bollywood Tadka
अपनी बेटी की इस फिल्म को लेकर सुनील शेट्टी पिछले दिनों विवादों में घिर गए थे। कुछ महीने पहले अथिया और नवाजुद्दीन सिद्दीकी स्टारर फिल्म ‘मोतीचूर चकनाचूर' के निर्माताओं ने सुनील शेट्टी पर फिल्म में बहुत ज्यादा हस्तक्षेप करने का आरोप लगाते हुए पब्लिक नोटिस भेज दिया था। हालांकि, तब सुनील ने इस मामले में कोई सफाई नहीं थी, लेकिन अब उन्होंने इस मुद्दे पर अपनी चुप्पी तोड़ी है।        
Bollywood Tadka
सुनील शेट्टी ने कहा, ‘‘हमारी छोटी इंडस्ट्री है। 26 साल के मेरे करियर में मेरा एक भी प्रोड्यूसर नहीं बोल सकता कि मैंने इंटरफेयर किया है। लेकिन चलिए, एक छोटी सी फैमिली है, एक इंडस्ट्री है। फाइनली, फिल्म अच्छी बनी है, अच्छी रिलीज होगी, यही मैं चाहता हूं।
Bollywood Tadka
बाकी, मैं अपने चिथड़े कभी पब्लिक में नहीं धोता, अच्छा हो या बुरा हो। यह मेरी जिंदगी का उसूल रहा है और मैं वैसे ही जीना चाहता हूं। बाकी, फिल्म चले, यह सबसे अहम है। ''       

: Pawan Insha

motichoor chaknachoorsunil shetty and athiya shettysunil shettyathiya shettybollywoodbollywood hindi newsbollywood top newsbollywood tadkabollywood khabarbollywood top news

loading...