एक्टर सनी देओल ने बॉलीवुड में अच्छी पहचान बनाई है। एक्टर की काफी फैन फॉलोइंग है। सनी इन दिनों पहाड़ों की वादियों में घूम रहे हैं। जहां से एक्टर ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जो खूब वायरल हो रही हैं।
17 Sep, 2021 11:04 AMमुंबई. एक्टर सनी देओल ने बॉलीवुड में अच्छी पहचान बनाई है। एक्टर की काफी फैन फॉलोइंग है। सनी इन दिनों पहाड़ों की वादियों में घूम रहे हैं। जहां से एक्टर ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जो खूब वायरल हो रही हैं।

तस्वीरों में सनी ब्लैक जैकेट और ग्रीन पैंट में नजर आ रहे हैं। शेड्स से एक्टर ने अपने लुक को कम्पलीट किया हुआ है। एक्टर पहाड़ों की वादियों के बीच बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं। तस्वीरों शेयर करते हुए सनी ने लिखा-पहाड़ों ने जब मुझे बुलाया तो मैने आत्मसमर्पण कर दिया, माँ प्रकृति की गोद में। फैंस इन तस्वीरों को खूब लाइक कर रहे हैं।

काम की बात करें तो हाल ही में आर बाल्की ने अपनी नई फिल्म की घोषणा की है। इस फिल्म में सनी देओल, पूजा भट्ट, दुल्कर सलमान और श्रिया धन्वंतरि नजर आएंगे। सनी पहली बार आर बाल्की के साथ काम कर रहे हैं। इसके अलावा सनी अपनी होम प्रोडक्शन फिल्म 'अपने 2' की शूटिंग भी शुरू करने वाले हैं।
