main page

'बदला' में अमिताभ को सारा क्रेडिट दिए जाने पर भड़कीं तापसी, बोलीं- 'फिल्म में ज्यादा सीन तो मेरे थे

Updated 26 November, 2019 01:02:45 PM

बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू फिल्मों में अपने जबरदस्त एक्टिंग और बोल्ड लुक को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। एक्ट्रेस कभी किसी मुद्दे पर अपनी स्पष्ट राए रखने को लेकर भी पीछे नही रहतीं। हाल ही में तापसी को नेहा धूपिया के शो ''नो फिल्टर नेहा'' में स्पॉट किया गया। शो में एक्ट्रेस ने पुछे गए सवालों पर

बॉलीवुड तड़का टीम. बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू फिल्मों में अपने जबरदस्त एक्टिंग और बोल्ड लुक को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। एक्ट्रेस कभी किसी मुद्दे पर अपनी स्पष्ट राए रखने को लेकर भी पीछे नही रहतीं। हाल ही में तापसी को नेहा धूपिया के शो 'नो फिल्टर नेहा' में स्पॉट किया गया। शो में एक्ट्रेस ने पुछे गए सवालों पर खुलकर जवाब दिए। एक्ट्रेस ने इस दौरान फिल्म बदला में स्टार अमिताभ बच्चन को सारा क्रेडिट दिए जाने पर भी बेबाकी से उत्तर दिया। 

Bollywood Tadka

तापसी और अमिताभ बच्चन की फिल्म बदला जब रिलीज हुई थी तो कहा गया कि यह अमिताभ बच्चन की फिल्म है। पिंकविला के अनुसार, नेहा धूपिया के शो में तापसी ने एक सवाल में कहा, ''फिल्म बदला में मेरे सीन अमिताभ बच्चन से कहीं ज्यादा थे। माना के फिल्म में वो हीरो थे और मैं उनकी दुश्मन। लेकिन फिल्म में ज्यादा काम मैनें किया था और इसे अमिताभ बच्चन की फिल्म बताकर सारा क्रेडिट उन्हें ही दे दिया गया। ये इंडस्ट्री पुरुष प्रधान है।''

Bollywood Tadka


जब नेहा ने तापसी से पूछा, फीस को लेकर होती असमानता से क्या वो कभी परेशान होती हैं? तापसी ने उत्तर  देते हुए कहा, ''हां बिल्कुल, फिल्म में मेरे एक्टर की फीस के मुकाबले मुझे 5 या 10 फीसदी ही मिलता है। ऐसे में में बिल्कुल परेशान होती हूं। यह सिर्फ बॉक्स ऑफिस क्लेक्शन ही तय करेगी कि अगली फिल्म में मुझे बढ़कर फीस मिलेगी या नही। यह सिर्फ हमारी इंडस्ट्री में ही नही, शायद हर दूसरी इंडस्ट्री में होता है जो कि काफी गल्त है। लैगिंग समानता का मतलब यह है कि नियमों को समान बनाएं। मैं उनसे फीस बढ़ाने के लिए नहीं कह रही हूं, मैं समानता चाहती हूं।''

Bollywood Tadka

तापसी ने आगे  कहा, ''मुझे उम्मीद है कि फिल्म सांड की आंख उस समानता की ओर एक अच्छा कदम है। एक्ट्रेस ने उदाहरण देते हुए कहा कि महिला प्रधान की कोई फिल्म दिवाली के मौके पर रिलीज नही होती, यह सिर्फ बड़े एकटर्स के लिए आरक्षित होता है।''

Bollywood Tadka

तापसी ने बताया कि जब हम अपनी फिल्म की रिलीजिंग डेट तय करते हैं तो अक्सर यह होता है कि, ''अच्छा यह दिन के बाद यह हफ्ता खाली है, यहां रिलीज कर लेते हैं। लेकिन यह वास्तव में बहुत दुखद बात है, क्योंकि हम भी उतनी ही कोशिश करते हैं जितनी के बाकी करते है। अगर हमारी फिल्म की कहानियां अच्छी हैं तो हमें समान अवसर क्यूं नही मिला। सिर्फ इसलिए क्योंकि यह एक महिला प्रधान फिल्म है? क्या आपके पास किसी बड़े मौके पर महिला की फिल्म रिलीज नही करने की कोई सही वजह है?''
 

: Smita Sharma

Taapsee pannuexpressedviewsgivencreditAmitabhbadlaBollywood NewsBollywood News and GossipBollywood Box Office Masala NewsBollywood Celebrity NewsEntertainmen

loading...