main page

Lockdown effect: सैलरी कटौती के मामले में तापसी का रिएक्शन 'कोई शूटिंग नहीं हो रही तो कोई सैलरी नहीं'

Updated 16 May, 2020 06:30:17 PM

कोरोना महामारी के चलते लागू लॉकडाउन में हर काम प्रभावित हो रहा है। यहां तक के फिल्म इंडस्ट्री में इस संकट की मार से नहीं बच पाई है। लगभग दो महीनों से फिल्मों की शूटिंग बंद है। ऐसे में एक्ट्रेस तापसी पन्नू का सैलरी की कटौती पर एक ट्वीट सामने आया है, जो कि खूब वायरल हो रहा है।

बॉलीवुड तड़का टीम. कोरोना महामारी के चलते लागू लॉकडाउन में हर काम प्रभावित हो रहा है। यहां तक के फिल्म इंडस्ट्री में इस संकट की मार से नहीं बच पाई है। लगभग दो महीनों से फिल्मों की शूटिंग बंद है। ऐसे में एक्ट्रेस तापसी पन्नू का सैलरी की कटौती पर एक ट्वीट सामने आया है, जो कि खूब वायरल हो रहा है।

Bollywood Tadka
तापसी ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'क्योंकि अभी तो कोई शूटिंग नहीं हो रही, तो कोई सैलरी नहीं मिल रही और तैयार हूँ कि आगे हमारी सैलरी में भी कटौती होगी।' 

 


दूसरी तरफ फिल्मों को ऑनलाइन दिखाए जाने पर थिएटर्स के मालिक नाराजगी जता रहे हैं कि सिनेमाघरों के खुलने का इंतजार करें।

 

इस पर तापसी लिखती हैं कि 'मुझे कोई हैरानी नहीं है कि वो नाराज़ हैं। उनका नाराज़ होना बनता है पर ज़रूरी देखना है कि समय का पहिया किस तरफ़ घूम रहा है। समय और हालात के बीच रास्ता निकालने वाला ही कामयाब कहलाता है।' 

Bollywood Tadka
काम की बात करें तो रश्मि रॉकेट, शाबाश मीठू, हसीन दिलरुबा और लूप लपेटा जैसी आगामी फिल्मों मे नजर आएंगी। इन दिनों लॉकडाउन के चलते फिल्मों की शूटिंग और रिलीजिंग काफी प्रभावित हो रही है। 

Edited By: suman prajapati

Taapsee pannuReactioncasesalarydeductionlockdownBollywood NewsBollywood News and GossipBollywood Box Office Masala NewsBollywood Celebrity NewsEntertainment

loading...