main page

कारगिल विजय दिवस: शहीदों को याद कर तापसी से लेकर सिद्धार्थ ने सोशल मीडिया पर दी श्रद्धांजलि

Updated 26 July, 2020 04:40:33 PM

26 जुलाई का दिन देश भर में कारगिल विजय दिवस के तौर पर मनाया जाता है। इसी दिन 1999 में भारत ने कड़े संघर्ष के बाद पाकिस्तान पर जीत हासिलल की थी। लेकिन इस युद्ध में देश के कई जवान शहीद हो गए थे। देश के उन शहीदों की शहादत को याद करते हुए बॉलीवुड स्टार्स तापसी पन्नू और सिद्धार्थ मल्होत्रा समेत कई स्टार्स ने जवानों को श्रद्धांजलि दी है।

बॉलीवुड तड़का टीम. 26 जुलाई का दिन देश भर में कारगिल विजय दिवस के तौर पर मनाया जाता है। इसी दिन 1999 में भारत ने कड़े संघर्ष के बाद पाकिस्तान पर जीत हासिलल की थी। लेकिन इस युद्ध में देश के कई जवान शहीद हो गए थे। देश के उन शहीदों की शहादत को याद करते हुए बॉलीवुड स्टार्स तापसी पन्नू और सिद्धार्थ मल्होत्रा समेत कई स्टार्स ने जवानों को श्रद्धांजलि दी है।

एक्ट्रेस तापसी पन्नु ने ट्वीट करते हुए लिखा, ''21 साल और आज भी यादें स्पष्ट हैं। टीवी के सामने घंटों बैठकर ये देखना क‍ि युद्ध खत्म हुआ या नहीं, ये जानने को उत्सुक क‍ि हमारे सैनिक सुरक्ष‍ित हैं या नहीं, हम अपनी जमीन को मुक्त करवा पाए या नहीं. और जो नतीजा मिला वो थी जीत और शहीदों के पर‍िवारों का कभी ना भरने वाला नुकसान' कारगिल विजय दिवस

'' वहीं रणदीप हुड्डा ने करगिल वार मेमोरियल से तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा- 'शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले, वतन पर मिटने वालों का यही बाकी निशान होगा करगिल वार मेमोरियल- जरुर देखें।'

निमरत कौर ने श्रद्धांजलि देते हुए लिखा 'प्रार्थनाएं और बस ख्याल उन साहसी दिलों के लिए जिन्होंने हमारी जिंदगी और बॉर्डर सुरक्ष‍ित रखने के लिए अपनी जिंदगी कुर्बान कर दी, भारत इसे कभी भूल नहीं पाएगा।

सिद्धार्थ मल्होत्रा ने लिखा- 'आज करगिल विजय दिवस पर मैं उन तमाम बहादुर जवानों को सलाम करता हूं जिन्होंने आज तक लगातार स्वार्थहीन शहादत दी हैं, और PVC कैप्टन विक्रम बत्रा को भी सलाम जिन्होंने राष्ट्र को बचाने के लिए अपनी जिंदगी दांव पर लगा दी, जय हिंद'

 

Edited By: suman prajapati

Tapsee pannu to Siddharth malhotrapaid tributemartyrsKargil Vijay DivasBollywood NewsBollywood News and GossipBollywood Box Office Masala NewsBollywood Celebrity NewsEntertainment

loading...