main page

बाप-बेटे दोनों के साथ पर्दे पर इश्क लड़ा चुकी हैं ये 6 एक्ट्रेसेस, सुपरहिट रहीं इनकी जोड़ियां

Updated 12 August, 2018 04:38:49 PM

बॉलीवुड एक्टर और एक्ट्रेस कब किसकी जोड़ी पर्दे पर हिट हो जाए कुछ कहा नही जा सकता। इस इंडस्ट्री की एक खास बात है कि जहां एक्टर का करियर 50-60 की उम्र तक और एक्ट्रेस का करियर 30-35 की उम्र में खत्म हो जाता है...

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर और एक्ट्रेस कब किसकी जोड़ी पर्दे पर हिट हो जाए कुछ कहा नही जा सकता। इस इंडस्ट्री की एक खास बात है कि जहां एक्टर का करियर 50-60 की उम्र तक और एक्ट्रेस का करियर 30-35 की उम्र में खत्म हो जाता है। हालांकि अब 30-35 की उम्र की एक्ट्रेसेस पर्दे पर हुस्न के जलवे बिखेरती हुईं नजर आती हैं। वहीं उस दौर में इतना बड़ा बदलाव हुआ कि ऑन स्क्रीन कई एक्ट्रेसेस ने पिता के अलावा बेटे के साथ भी रोमांस किया। आज हम आपको इन्हीं एक्ट्रेसेस के बारे में बताएंगे जिनकी जोड़ी पिता के साथ ही नहीं बल्कि बेटे के साथ भी हिट रही। 

Bollywood Tadka


माधुरी दीक्षित

माधुरी दीक्षित ने फिल्म ‘दयावान’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म में उनके साथ एक्टर विनोद खन्ना नजर आए थे। अपनी पहली फिल्म में ही माधुरी ने विनोद के साथ बोल्ड सीन देकर काफी सुर्खियां बटोरी थीं। इसके बाद वह विनोद के बेटे अक्षय खन्ना के साथ फिल्म ‘मोहब्बत’ में इश्क फरमाती नजर आईं।

Bollywood Tadka

 

हेमा मालिनी

सदाबाहर एक्ट्रेस हेमा मालिनी पहली हिंदी फिल्म ‘सपनों का सौदागर’ में नजर आईं थीं। इस फिल्म में उनके हीरो राज कपूर थे। वहीं इसके बाद हेमा ने राज कपूर के बेटे रणधीर कपूर और ऋषि कपूर के साथ भी कई फिल्मों में रोमांस किया। फिल्म ‘हाथ की सफाई’ में रणधीर कपूर की हीरोइन रहीं तो,‘एक चादर मैली सी’ फिल्म में ऋषि कपूर के साथ नजर आईं।

 

Bollywood Tadka


श्रीदेवी

आज भले श्रीदेवी हमारे बीच नही हैं, लेकिन एेसा दौर भी था जब लोग उनकी फिल्में देखने के लिए बेताब थे। फैंस श्रीदेवी की एक्टिंग के दीवाने थे। श्रीदेवी बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर धर्मेंन्द्र की फिल्म ‘नाकाबंदी’ में हीरोइन बनी थी। इसके बाद वह धर्मेंन्द्र के बेटे सनी देओल के साथ 'चालबाज', 'निगाहें' और 'राम अवतार' जैसी कई फिल्मों में नजर आईं। दर्शकों ने श्रीदेवी को धर्मेंन्द्र और सनी देओल दोनों के साथ काफी पसंद किया।

 

Bollywood Tadka


डिम्पल कपाड़िया

डिम्पल कपाड़िया भी बाप-बेटे की हीरोइन बन चुकी हैं। उन्होंने धर्मेंद्र के साथ 'बंटवारा' और 'शहजादे' जैसी फिल्मों में काम किया तो सनी देओल के साथ 'नरसिम्हा', 'मंजिल मंजिल','अर्जुन', 'गुनाह', 'आग का गोला' जैसी फिल्मों में साथ नजर आईं। 

 

Bollywood Tadka


अमृता सिंह

पॉपुलर एक्ट्रेस अमृता सिंह ने भी फिल्मों में बाप-बेटे के साथ रोमांस किया। उन्होंने फिल्म 'बेताब' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म में उनकी जोड़ी सनी देओल के साथ नजर आई, लेकिन इसके बाद अमृता को सनी की हीरोइन बनने के बाद उनके पिता धर्मेंद्र की हीरोइन बनने का मौका मिलेगा। फिल्म 'बेताब' के बाद अमृता सिंह फिल्म ‘सच्चाई की ताकत’ में धर्मेंद्र की हीरोइन बनी।

 

Bollywood Tadka


जया प्रदा

एक्ट्रेस और नेता जया प्रदा ने भी ऑन स्क्रीन पिता और बेटे के साथ रोमांस किया है। वह धर्मेंद्र के साथ फरिश्ते, शहज़ादे, न्यायदाता गंगा तेरे देश में, कुंदन, ऐलान-ए-जंग, मर्दों वाली बात, कयामत जैसी कई फिल्मों में उनकी हीरोइन बनी तो धर्मेंद्र के बेटे सनी देओल के साथ वीरता और ज़बरदस्त में नजर आईं।

: Neha

hema malinisridevimadhuri dixitDimple KapadiaAmrita SinghJaya Pradaromanceson and fatheron screenbollywood starspackage

loading...