main page

इस फिल्म को ऑस्कर के लिए किया गया नामित, शुरु हुआ विवाद

Updated 24 January, 2019 10:35:19 PM

टिश बच्चे जेम्स बलजर की हत्या पर आधारित लघु फिल्म ‘‘डिटेनमेंट’’ को एकेडमी अवार्ड के लिए नामांकित किए जाने के बाद एक नया विवाद खड़ा हो गया है। बलजर की ...

लंदनः ब्रिटिश बच्चे जेम्स बलजर की हत्या पर आधारित लघु फिल्म ‘‘डिटेनमेंट’’ को एकेडमी अवार्ड के लिए नामांकित किए जाने के बाद एक नया विवाद खड़ा हो गया है। बलजर की मां डेनिस फग्र्युस ने फिल्म पर गुस्सा जताते हुए कहा कि यह फिल्म उनकी अनुमति के बिना बनायी गई है। 1993 में दस साल के दो लड़कों राबर्ट थॉमसन और जॉन वेनाब्ल्स ने बच्चे को निर्दयता से मार डाला था।
Bollywood Tadka
फग्र्युस ने मांग की है कि इस फिल्म के ऑस्कर नामांकन को रद्द किया जाना चाहिए। 2019 एकेडमी अवार्ड में सर्वश्रेष्ठ लाइव एक्शन लघु फिल्म श्रेणी में इस फिल्म को नामांकित किया गया है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं व्यक्त नहीं कर सकती कि यह कितना घृणित है और मैं इस तथाकथित फिल्म के निर्माण को लेकर परेशान हूं जिसे अब ऑस्कर के लिए नामांकित किया गया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘जेम्स के परिवार से अनुमति लिए बिना या बिना संपर्क के एक फिल्म बनाना एक बात है लेकिन एक बच्चे से, जेम्स की निर्दयता से हत्या के पहले उसकी जिंदगी के अंतिम घंटों का अभिनय कराया गया जो मेरे और मेरे परिवार के लिए पीड़ादायक है।’’ गाॢडयन के अनुसार, पिछले साल दिसंबर में शीर्ष नौ फिल्मों को ऑस्कर के लिए शार्ट लिस्ट किए जाने के बाद इसे हटाने की मांग करने वाली ऑनलाइन याचिका शुरू की गयी थी। इस पर अभी तक 98,000 लोग हस्ताक्षर कर चुके हैं। फग्र्युस ने कहा, ‘‘मैं इस समय बेहद परेशान हूं और गुस्से में हूं...मैं केवल यही उम्मीद करती हूं कि ऑस्कर में इस फिल्म को पुरस्कार ना मिले।’’

: Pawan Insha

Oscarhollywood moviebollywood

loading...