main page

बंद पड़े सिनेमाघरों को फिर से खोलने के लिए उत्तराखंड को मिला ‘मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट' पुरस्कार

Updated 23 December, 2019 06:51:02 PM

उत्तराखण्ड को 66वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में बेहद खास पुरस्कार मिला है। जी हां, उत्तराखण्ड को सोमवार को मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट का पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित एक समारोह में उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू के हाथों यह पुरस्कार राज्य सरकार की ओर से सूचना सच

मुंबईः उत्तराखण्ड को 66वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में बेहद खास पुरस्कार मिला है। जी हां, उत्तराखण्ड को सोमवार को मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट का पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित एक समारोह में उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू के हाथों यह पुरस्कार राज्य सरकार की ओर से सूचना सचिव दिलीप जावलकर ने प्राप्त किया। खबरों के अनुसार, उत्तराखण्ड को यह पुरस्कार फिल्म उद्योग को आगे बढ़ाने, फिल्म निर्माण के लिए राज्य में सहज माहौल तैयार करने, बंद पड़े सिनेमा हॉलों को फिर से खोलने के लिए प्रोत्साहित करने, फिल्म विकास कोष का निर्माण करने, फिल्म निर्माण के लिए प्रोत्साहन देने की योजना जारी रखने के लिए दिया गया है। 
Bollywood Tadka
इस मौके पर नायडू ने अपने संबोधन में उत्तराखण्ड को पुरस्कार मिलने पर बधाई दी और कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में फिल्म शूटिंग के लिए अनुकूल वातावरण तैयार करने के सराहनीय प्रयास गए हैं। उन्होंने कहा कि यह पुरस्कार मिलने से जहाँ एक ओर पर्यटन के क्षेत्र में गति आएगी, वहीं फिल्म शूटिग में भी वृद्धि होगी। जावलकर ने कहा कि इस पुरस्कार के मिलने के बाद देश-विदेश के फिल्म निर्माता राज्य में अधिक से अधिक संख्या में आएंगे।
Bollywood Tadka
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री और उत्तराखण्ड फिल्म विकास परिषद के अध्यक्ष त्रिवेंद्र सिंह रावत के मार्गदर्शन में प्रदेश की फिल्म नीति-2019 को और अधिक आकर्षक बनाया गया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का मानना है कि राज्य में अधिक से अधिक फिल्म निर्माता आएं जिससे स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर बढ़े। 
Bollywood Tadka
उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की ओर से फिल्मों को सब्सिडी भी दी जा रही है। गत एक वर्ष में राज्य में 200 फिल्मों, धारावाहिक, डाक्यूमेंट्री आदि की शूटिंग की गई है। इनमें 'मीटर चालू बत्ती गुल, परमाणु, बाटला हाउस, कबीर सिंह, केदारनाथ, नरेन्द्र मोदी, स्टूडेंट ऑफ द ईयर, परमाणु, रागदेश, तड़प, वार, डिस्कवरी चैनल पर प्रसारित कार्यक्रम 'मैन वर्सेस वाइल्ड आदि प्रमुख कार्यक्रम शामिल हैं।

: Pawan Insha

uttarakhand most film friendly state awarduttarakhand most film friendly state award newsbollywoodbollywood tadkabollywood top newsbollywood latest newsbollywood hindi news

loading...