main page

झूठी खबरों के फैलने पर विद्या बालन ने की अपील, बोलीं 'कोरोना तो फैल गया, अफवाह वायरस को न फैलने दें'

Updated 23 May, 2020 11:28:47 AM

सोशल मीडिया की दुनिया में आए दिन अफवाहें फैल रही है। कभी किसी ने मरने की झूठी खबर तो कई किसी के मीम्स बनाकर लोगों को भ्रमित करने की चाल। ऐसी अफवाहें लोगों की मुश्किलों को और बढ़ा देती हैं। हालांकि, बॉलीवुड स्टार्स भी इन अफवाहों के घेरे से बचे नहीं हैं। तो इन अफवाहों से बचने के लिए एक्ट्रेस विद्या बालन ने ट्विटर पर एक वीडियो के जरिए लोगों को अपील की है।

बॉलीवुड तड़का टीम. सोशल मीडिया की दुनिया में आए दिन अफवाहें फैल रही है। कभी किसी ने मरने की झूठी खबर तो कई किसी के मीम्स बनाकर लोगों को भ्रमित करने की चाल। ऐसी अफवाहें लोगों की मुश्किलों को और बढ़ा देती हैं। हालांकि, बॉलीवुड स्टार्स भी इन अफवाहों के घेरे से बचे नहीं हैं। तो इन अफवाहों से बचने के लिए एक्ट्रेस विद्या बालन ने ट्विटर पर एक वीडियो के जरिए लोगों को अपील की है।

Bollywood Tadka
वायरल वीडियो में विद्या बालन और एक्टर मानव फोन कॉल के जरिए इन अफवाहों से बचने का उपाए बता रहे हैं और कह रहे हैं ''पता है दुनिया ने कोरोना वायरस के अलावा एक और वायरस चारो तरफ फैल गया है.. द अफवाह वायरस.. इंडिया में तो और भी। रिसर्च के अनुसार अफवाह वायरस फोन में फॉर्वड बटन दबाने से फैलता है। सोशल मीडिया अफ़वाह वायरस का रेड ज़ोन है। कोरोना तो फैल गया है अफवाह वायरस को न फैलने दें। इतना ही नहीं विद्या फोन से 6 फुट की दूरी बनाने की अपील करती हैं।'' 


एक्ट्रेस कैप्शन में लिखती हैं, ''नया वायरस तो दुनिया में फैल चुका है। चलिए ये ज्यादा नुक्सान न करें इससे पहले ही इसे रोक देते है #अफवाह वायरस..''

Bollywood Tadka

Edited By: suman prajapati

Vidya Balanappealsrumorsspreadingsocial mediaBollywood NewsBollywood News and GossipBollywood Box Office Masala NewsBollywood Celebrity NewsEntertainment

loading...