main page

'Kiki Challege' को लेकर विवेक ओबेरॉय ने किया खास ट्वीट, कहा- प्लीज मत करें

Updated 03 August, 2018 12:10:44 PM

किकी चैलेंज इन दिनों हर जगह चल रहा है।सभी इस चैंलेज को पूरा कर रहे हैं, फिर चाहे कोई आम इंसान हो या बॉलीवुड सेलेब्स। सभी इस चैलेंज को एक्सेपट कर इसे पूरा कर रहे हैं।

मुंबई: किकी चैलेंज इन दिनों हर जगह चल रहा है।सभी इस चैंलेज को पूरा कर रहे हैं, फिर चाहे कोई आम इंसान हो या बॉलीवुड सेलेब्स। सभी इस चैलेंज को एक्सेपट कर इसे पूरा कर रहे हैं। हाल ही में एक्टर विवेक ओबेरॉय ने सभी से 'किकी चैलेंज' नहीं करने का आग्रह किया है क्योंकि इससे दूसरों की जिंदगी को खतरा रहता है। विवेक ने अपने ट्विटर अकाउंट पर "जिस वीडियो को मैंने पहले साझा किया था वह फर्जी है लेकिन जिस 'किकी चैलेंज' तो सभी लोग कर रहे हैं, वह खतरनाक है. कृपया इससे बचें क्योंकि यह निर्दोष जानें ले सकता है, उनके बारे में सोचें जो आपको प्यार करते हैं. आपका जीवन अनमोल है! किकी को न कहें।"


 

 

क्या है किकि चैलेंज

किकि चैलेंज के तरह लोगों को चलती गाड़ी से उतरकर रैपर ड्रेक के गाने इन माई फीलिंग्स पर नाचना होता है। बता दें कि इस चैलेंज के खिलाफ अब तक भारत के कई राज्यों की पुलिस चेतावनी जारी कर चुकी है। मुंबई, पंजाब, कर्नाटक और दिल्ली के अलावा यूपी पुलिस ने भी लोगों को यह डांस चैलेंज नहीं करने की सलाह दी है। यूपी पुलिस ने सोशल मीडिया के जरिए लोगों को चेतावनी दी है।

 

 

: Konika

vivek oberoiurgespeoplenotkiki challenge

loading...