main page

संजय दत्त अस्पताल में भर्ती, कहा: जांच में कोविड-19 संक्रमण सामने नहीं आया

Updated 09 August, 2020 05:22:15 AM

सांस लेने में तकलीफ होने के बाद शनिवार यहां एक अस्पताल में भर्ती कराए गए अभिनेता संजय दत्त ने कहा कि वह फिलहाल ‘चिकित्सकीय निगरानी'' में हैं। संजय दत्त (61) ने कहा कि लीलावती अस्पताल में उनका कोविड-19 परीक्षण किया गया लेकिन

मुम्बईः सांस लेने में तकलीफ होने के बाद शनिवार यहां एक अस्पताल में भर्ती कराए गए अभिनेता संजय दत्त ने कहा कि वह फिलहाल ‘चिकित्सकीय निगरानी' में हैं। संजय दत्त (61) ने कहा कि लीलावती अस्पताल में उनका कोविड-19 परीक्षण किया गया लेकिन उनमें यह संक्रमण सामने नहीं आया। उन्होंने अपने प्रशंसकों के लिए लिखा कि वह ‘ठीक' हैं। 

संजय दत्त ने ट्विटर और इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘‘ सभी को आश्वस्त करना चाहता हूं कि मैं ठीक हूं। मैं ‘चिकित्सकीय निगरानी' में हूं। कोविड-19 रिपोर्ट में संक्रमण नहीं निकला है।'' उन्होंने लिखा, ‘‘ लीलावती अस्पताल में शानदार डॉक्टरों, नर्सों और कर्मियों की मदद और देखभाल से मैं (ठीक होकर) एक या दो दिन में घर लौट जाऊंगा। आपकी शुभेच्छओं के लिए धन्यवाद। कृपया आप सभी सुरक्षित रहें।'' 
Bollywood Tadka
इससे पहले उनकी बहन और कांग्रेस नेता प्रिया दत्त ने मीडिया से कहा था, ‘‘उन्हें नियमित चेक-अप के लिए शाम साढ़े चार-पांच के बीच लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया क्योंकि उन्हें सांस लेने में थोड़ी तकलीफ हो रही थी। उन्होंने (अस्पताल वालों ने) कोविड-19 जांच की और परिणाम में संक्रमण सामने नहीं आया। '' 
Bollywood Tadka
उन्होंने कहा, ‘‘ हमने उन्हें अस्पताल में इसलिए रखा है ताकि उनकी सारी जांच हो जाएं। वह सारे चेक-अप कराने के लिए गये हैं। मैं समझती हूं कि वह सोमवार को घर आ जाएंगे।'' संजय दत्त दिवंगत अदाकारों सुनील दत्त और नर्गिस के सबसे बड़े बेटे हैं। उनकी दो बहनें- प्रिया दत्त और नम्रता दत्त हैं। संजय दत्त की फिल्में ‘सड़क 2' और ‘भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' डिजनी प्लस हॉटस्टार पर आने वाली हैं। 

 

: Pardeep

Sanjay DuttHospitalRecruitmentCorona ReportNegative

loading...