main page

ये चाइल्ड आर्टिस्ट बड़े होकर बन गए बॉलीवुड के हीरो-हीरोइन, देखें तस्वीरें

Updated 14 November, 2015 12:29:54 PM

बॉलीवुड में ऐसे कई सितारें हैं जिन्होंने बचपन में ही बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने करियर की थी। इनमें से कुछ हिट हुए तो कोई

मुंबई : बॉलीवुड में ऐसे कई सितारें हैं जिन्होंने बचपन में ही बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने करियर की थी। इनमें से कुछ हिट हुए तो कोई फ्लॉप। इसमें कई ऐसे भी जो आज बॉलीवुड में सफल एक्टर हैं। 

14 नवंबर यानि बाल दिवस के मौके पर हम आपको बॉलीवुड के ऐसे अभिनेता-अभिनेत्रियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका सफर चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर शुरू हुआ था।इसमें सबसे पहला नाम आता है हॉट एंड सैक्सी आलिया भट्ट। वह फिल्म संघर्ष (1999) में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट नज़र आ चुकी है। जिसके बाद  (2012) में बतौर एक्ट्रैस आलिया स्टूडेंट ऑफ द ईयर, हाईवे, 2 स्टेट्स, हम्पटी शर्मा की दुल्हनिया, शानदार में नज़र आ चुकी है। 

हंसिका मोटवानी ने टीवी शो शाकालाका बूम-बूम (2000 ) और देश में निकला होगा चांद (2001) में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम किया। वह फिल्म हवा, कोई...मिल गया, जागो में चाइल्ड आर्टिस्ट नज़र आ चुकी है। इसके बाद बतौर एक्ट्रैस वह आपका सुरूर , मनी है तो हनी है, और हंसिका अब तक साउथ में करीब 30 फिल्में कर चुकी हैं और वहां की सफल एक्ट्रेस हैं।

आयशा कपूर फिल्म ब्लैक ,सिकंदर बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम कर चुकी है। वहीं बतौर लीड एक्ट्रैस आयशा 2015 में फिल्म पानी में नज़र आई थी। 

अभिनेता इमरान खान फिल्म कयामत से कयामत तक ,जो जीता वही सिकंदर में बतौर आर्टिस्ट काम कर चुके हैं। इसके बाद फिल्म जाने तू...या जाने ना, किडनैप, लक , डेल्ही बेली, गोरी तेरे प्यार में, कट्टी बट्टी में बतौर अभिनेता काम कर चुके हैं। 

हॉट एंड सैक्सी सना सईद बचपन में शाहरुख खान की फिल्म  कुछ कुछ होता है, हर दिल जो प्यार करेगा और बादल में काम कर चुकी है।साल  2012 में सना ने फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से बतौर एक्ट्रैस एंट्री की और फुगली में उनका स्पेशल अपीयरेंस था। 

एक्ट्रैस आयशा टाकिया 15 साल की उम्र में कॉम्प्लान के ऐड में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट नजर आईं। इसके बाद वह केवल कुछ ही फिल्मों टार्जन द वंडर कार , दिल मांगे मोर, सोचा ना था , डोर सलाम-ए-इश्क ,संडे , वॉन्टेड , पाठशाला में एक्ट्रैस के रूप में नज़र आई। फिलहाल वह बॉलीवुड से दूर हैं। 

एक्टर कुणाल खेमू बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट हम हैं राही प्यार के, राजा हिन्दुस्तानी , भाई, जुड़वां, जख्म, दुश्मन में थे। इसके बाद उन्होंने कलयुग,ट्रैफिक सिग्नल, ढोल, गोलमाल-3, गो गोआ गॉन, गुड्डू की गन लीड एक्टर का रोल अदा किया। 

इसके अलावा कई ऐसे स्टार्स हैं जिन्होंने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपना करियर शुरू किया। इसमें श्वेता प्रसाद, आफताब शिवदासानी,आदित्य नारायणन, परजान दस्तूर के नाम शामिल है। 

:

Child ArtistAlia BhattKunal KhemuShweta PrasadSana SaeedBollywood

loading...