main page

आर्टिस्टों पर बैन, नुकसान की भरपाई के लिए करन-शाहरुख ने किया कुछ एेसा प्लान

Updated 30 September, 2016 01:26:57 PM

भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के बीच इंडियन मोशन पिक्चर्स प्रोड्यूसर एसोसिएशन यानी IMPPA ने पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन लगाने का फैसला किया

मुंबई: भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के बीच इंडियन मोशन पिक्चर्स प्रोड्यूसर एसोसिएशन यानी IMPPA ने पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन लगाने का फैसला किया है। इससे कुछ फिल्मों की रिलीज और प्रोडक्शन पर सवालिया निशान खड़े हो गए हैं। 


आपको बता दें कि वहीं, करण जौहर और शाहरुख खान ने अपनी फिल्मों के भारत में रिलीज नहीं होने पर इंटरनेशनल मार्केट के लिए प्लान तैयार कर रखा है। बता दें कि करन की 'ऐ दिल है मुश्किल' और शाहरुख की 'रईस' में पाकिस्तानी एक्टर्स ने नाम किया है। इन फिल्मों का विरोध हो सकता है। 


गुरुवार को IMPPA की एनुअल एजीएम में पाकिस्तानी एक्टर्स, सिंगर्स और टेक्नीशियन्स पर बैन लगाने का फैसला लिया गया। मेंबर्स इस बात पर राजी थे कि जब तक हालात नॉर्मल नहीं हो जाते, तब तक पाकिस्तानी कलाकारों को काम से दूर रखा जाए। बुधवार रात 12.30 से गुरुवार तड़के 4.30 तक भारत की स्पेशल कमांडो फोर्स ने पीओके में ऑपरेशन किया। इसमें 38 आतंकी और पाक सेना के 2 जवान मारे गए।

:

banpakistani actorsproducers association

loading...