main page

'रुस्तम' की वर्दी नीलाम करने के मामले में ​अक्षय और ट्विंकल को लीगल नोटिस

Updated 09 May, 2018 06:53:03 PM

फिल्म ''रुस्तम'' में अक्षय कुमार द्वारा पहनी गई सेना की वर्दी की नीलामी किए जाने की खबर पर सैन्य...

मुंबईः फिल्म 'रुस्तम' में अक्षय कुमार द्वारा पहनी गई सेना की वर्दी की नीलामी किए जाने की खबर पर सैन्य अधिकारियों की ओर से तीखी प्रतिक्रिया आई है। इस मामले में सेना के अफसर अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना समेत एक वेबसाइट को नोटिस भेजा गया है। इस नोटिस में उन्हें फिल्म ‘रुस्तम’ की नेवल ऑफिसर यूनिफॉर्म की नीलामी पर तुरंत रोक लगाने की बात कही गई है। 


बता दें 26 अप्रैल को अक्षय ने एक ट्वीट के जरिए इस यूनिफॉर्म को नीलाम करने की घोषणा की थी। इसके बाद ट्विटर पर अक्षय और उनकी पत्नी की काफी आलोचना हुई।

गौरतलब है कि लीगल नोटिस भेजने वालों में 21 लोगों का नाम ​शामिल हैं। इनमें 11 सर्विंग आर्मी ऑफिसर्स, 1 आईएएफ अधिकारी और 7 रिटायर्ड ऑफिसर्स हैं। नोटिस में स्टार कपल से कहा गया है कि वो इस वर्दी की नीलामी को तुरंत रोक दें।


 

:

akshay kumartwinkle khannarustamuniformbollywood

loading...