main page

फिल्म के जरिए रूढ़िवाद सोच पर एक गहरी चोट लगेगी: ट्विंकल खन्ना

Updated 08 February, 2018 09:58:14 AM

बॉलीवुड एक्ट्रैस ट्विंकल खन्ना का कहना हैं अक्षय कुमार की फिल्म ‘पैडमैन’ तमाम मिथकों और रूढ़िवाद को तोड़ रही है। फिल्म की स्क्रीनिंग के बाद संवाददाता सम्मेलन में निर्माता ट्विंकल खन्ना ने कहा कि इस फिल्म पर इतनी बात हो रही है जिससे रूढ़िवाद टूट रहा हैं। उन्हें लगता है एक संदेश अगर मनोरंजक ढंग से दिया जाए तो वह ज्यादा प्रभावी होता है।

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रैस ट्विंकल खन्ना का कहना हैं अक्षय कुमार की फिल्म ‘पैडमैन’ तमाम मिथकों और रूढ़िवाद को तोड़ रही है। फिल्म की स्क्रीनिंग के बाद संवाददाता सम्मेलन में निर्माता ट्विंकल खन्ना ने कहा कि इस फिल्म पर इतनी बात हो रही है जिससे रूढ़िवाद टूट रहा हैं। उन्हें लगता है एक संदेश अगर मनोरंजक ढंग से दिया जाए तो वह ज्यादा प्रभावी होता है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में केवल लड़कियों से ही नहीं बल्कि लड़कों से भी बात करनी चाहिए। यह एक सामान्य जैविक प्रक्रिया है जिस पर बात करने से किसी तरह का गुरेज नहीं होना चाहिए। फिल्म के निर्देशक आर बाल्की ने कहा कि ऐसा नहीं है कि लोग बात नहीं करना चाहते बल्कि वह इसकी शुरूआत चाहते हैं। यह समस्या किसी गांव तक सीमित नहीं है बल्कि शहरों में रहने वाली भी बड़ी आबादी इन चुनौतियों का सामना करती है।

Link to the talk and entire session now on the Facebook page #padmaninoxford

A post shared by Twinkle Khanna (@twinklerkhanna) on

उन्होंने कहा कि फिल्म के संदेश को सब तक पहुंचाने के लिए इसे गांव-गांव प्रदर्शित किया जाएगा और कोशिश की जाएगी कि सभी क्षेत्रीय भाषाओं में यह फिल्म उपलब्ध कराई जाए। इस मौके पर मौजूद केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने कहा कि इस संबंध में कुछ मंत्रालय मिलकर नीति आयोग से बात कर रहे हैं और ऐसी नीति लाने पर विचार कर रहे हैं जिसमें स्कूलों और गैर सरकारी संगठन को पैड उपलब्ध कराने के बारे में निर्णय लिया जायेगा।

:

padmanTwinkle KhannaAkshay Kumar

loading...