main page

अगर मैं ‘किंग लियर’ बनाऊंगा तो रजनीकांत मेरी पहली पसंद होंगे: विशाल भारद्वाज

Updated 19 September, 2017 04:49:10 PM

फिल्ममेकर विशाल भारद्वाज का कहना है कि अगर वह शेक्सपियर की कृति पर चौथी फिल्म बनाते हैं तो उसमें किंग लियर की भूमिका के लिए रजनीकांत उनकी पहली पसंद होंगे।

मुंबई: फिल्ममेकर विशाल भारद्वाज का कहना है कि अगर वह शेक्सपियर की कृति पर चौथी फिल्म बनाते हैं तो उसमें किंग लियर की भूमिका के लिए रजनीकांत उनकी पहली पसंद होंगे। भारद्वाज शेक्सपियर की कृतियों ‘मैकबेथ’, ‘ओथेलो’ और ‘हेमलेट’ पर क्रमश: ‘मकबूल’, ‘ओमकारा’ और ‘हैदर’ फिल्म बना चुके हैं।

उन्होंने कल समाप्त हुए ब्रह्मपुत्र वैली फिल्मोत्सव में कहा, ‘‘ ‘हैदर’ बनाने से पहले मैंने ‘किंग लियर’ की पटकथा पर काम किया था और मुख्य भूमिका के लिए रजनीकांत की कल्पना की थी। मैं अगर कभी भी फिल्म बनाने का फैसला करता हू्ं तो वह मेरी पहली पसंद होंगे।’’ यह पूछे जाने पर कि वे शेक्सपियर की कालजयी रचनाओं को फिल्मों के लिए क्यों चुनते हैं, फिल्मकार ने कहा कि जहां ‘मकबूल’ संयोग से हो गयी वहीं बाकी दोनों फिल्में उन्होंने उपन्यास त्रय पर फिल्मों का त्रय पूरा करने की कोशिश करते हुए बनायी।

:

RajinikanthKing LearVishal Bhardwaj

loading...