main page

'चेन्नई एक्सप्रेस' को पीछे छोड़ 'पद्मावत' निकली आगे,  कमाई 400 करोड़ पार

Updated 06 February, 2018 02:31:12 PM

संजय लीला भंसाली की फिल्म ''पद्मावत'' ने रिलीज के 12वें दिन पूरी दुनिया में 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।

नई दिल्ली: संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' ने रिलीज के 12वें दिन पूरी दुनिया में 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।  बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, रिलीज के दूसरे सोमवार की कमाई मिलाकर फिल्म का अब तक का कलेक्शन 400 करोड़ पार हो चुका है। जिस रफ्तार से फिल्म बॉक्स ऑफिस पर दौड़ रही है, उससे साफ है कि जल्द ही 'पद्मावत' 500 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी।

 'खान्स' की फिल्में और 'बाहुबली 2' को छोड़ 'पद्मावत' पहले ऐसी फिल्म हैं, जिसने 400 करोड़ के क्लब में एंट्री की है। 400 करोड़ के क्लब में शामिल होकर 'पद्मावत' देश की 8वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है। 'पद्मावत' ने दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान स्टारर फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' को पीछे छोड़, 8वीं पोजिशन हासिल की है।

'पद्मावत' हुई हिट तो अब 'पैडमैन' को ऐसे प्रमोट कर रही हैं दीपिका पादुकोण

एक नजर वर्ल्डवाइड सबसे ज्यादा कमाने वाली टॉप 10 हिंदी फिल्मों पर...
1. 'बाहुबली: द कन्क्लूजन' - 802 करोड़ रु.
2. 'दंगल' - 702 करोड़ रु.
3. 'पीके' - 616 करोड़ रु.
4. 'बजरंगी भाईजान' - 604 करोड़ रु.
5. 'सुल्तान' - 577 करोड़ रु.
6. 'टाइगर जिंदा है' - 555 करोड़ रु.
7. 'धूम 3' - 524 करोड़ रु.
8. 'पद्मावत' - तकरीबन 400 करोड़ रु. 
9. 'चेन्नई एक्सप्रेस' - 396 करोड़ रु.
10. 'दिलवाले' - 372 करोड़ रु. 

:

PadmaavatBox Office400 Crore

loading...