main page

प्रसिद्ध पंजाबी गायक कर्मजीत सिंह धूरी की सड़क हादसे में मौत

Updated 19 March, 2018 09:15:18 AM

''मितरां दी लूण दी डली'', ''ठग्गियां क्यों मारे बंदेया'' जैसे सुपरहिट गीत देने वाले 74 साल के पंजाबी...

धूरीः 'मितरां दी लूण दी डली', 'ठग्गियां क्यों मारे बंदेया' जैसे सुपरहिट गीत देने वाले 74 साल के पंजाबी सिंगर कर्मजीत सिंह धूरी की एक सड़क हादसे में मौत हो गई। जानकारी के अनुसार कर्मजीत सिंह धूरी से अपने एक दोस्त के साथ एक्टिवा स्कूटी पर गांव बागड़िया जा रहे थे, तभी पिछे से आ रहे एक बाईक सवार ने उनको टक्कर मार दी। इस दौरान मौके पर ही कर्मजीत की मौत हो गई, जबकि बाइक सवार जख्मी हो गया।

गौरतलब है कि कर्मजीत सिंह धूरी ने दोगाना गायकी के क्षेत्र में पूरी दुनिया में अपना नाम रोशन किया था। कर्मजीत की मौत से पंजाबी संगीत जगत को कभी पूरा न होने वाला नुक्सान हुआ है।

:

punjabi sinhgerkamajit singh dhurideath in road accidentpollywood

loading...