main page

अब यौन शोषण पर बोली एक्ट्रैस राधिका आप्टे, लड़कियों को बताई ये खास बातें

Updated 18 November, 2017 10:23:54 AM

इन दिनों हॉलीवुड और बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में स्टार्स यौन शोषण पर खुलकर बात कर रहें हैं और अपनी राय दे रहें हैं। यह मुद्दा तब उछला जब हॉलिवुड के मशहूर प्रोड्यूसर हार्वी वीनस्टीन पर कई एक्ट्रैसेस ने यौन शोषण का आरोप लगाया।

मुंबई: इन दिनों हॉलीवुड और बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में स्टार्स यौन शोषण पर खुलकर बात कर रहें हैं और अपनी राय दे रहें हैं। यह मुद्दा तब उछला जब हॉलिवुड के मशहूर प्रोड्यूसर हार्वी वीनस्टीन पर कई एक्ट्रैसेस ने यौन शोषण का आरोप लगाया। इसके बाद सभी हॉलीवुड और बॉलीवुड के सेलेब्स अपने साथ हुए यौन शोषण के बारे में खुलकर बात करने लगे हैं। 

हाल ही में इस मुद्दे पर एक्ट्रैस राधिका आप्टे ने कहा, 'जिन लोगों के बहुत महत्वाकांक्षी होते हैं वह डर के कारण किसी का नाम नहीं लेते हैं। उन्हें लगता है उनके साथ जो हुआ है अगर उसके बारे में किसी व्यक्ति का नाम लेंगे तो वह बहुत पावरफुल होगा। इसीलिए मैं कहती हूं कि हर किसी को इस बारे में बात करनी चाहिए। राधिका ने कहा कि यौन शोषण केवल फिल्म इंडस्ट्री तक ही सीमित नहीं है। उन्होंने कहा, 'यौन शोषण हर दूसरे घर में होता है। भारत सहित दुनियाभर में घरेलू औरतों और बच्चों का यौन शोषण किया जाना आम है। 

राधिका ने आगे बताया कि यौन शोषण आदमियों और छोटे लड़कों का भी होता है। हर जगह लोग अपनी ताकत का इस्तेमाल कर इसे अंजाम देते हैं। उन्होंने इसमें बदलाव की मांग करते हुए कहा, मुझे लगता है कि यह हमसे ही शुरू होगा जब हम अपनी महत्वाकांक्षाओं के होते हुए भी इसके लिए ना कहेंगे। हमें इस बारे में बहादुर बनना होगा अपने टैलंट पर भरोसा करना होगा। लोगों इसके बारे में बोलना होगा क्योंकि अगर केवल एक व्यक्ति इस बारे में बात करेगा तो उसकी आवाज़ कोई नहीं सुनेगा लेकिन अगर 10 लोग इस बारे में बोलेंगे तो दूसरे लोग उसे सुनेंगे।

:

Radhika Aptesexual assault

loading...