main page

गोवा में फिल्म फेस्टिवल का उद्घाटन करेंगे शाहरुख

Updated 20 November, 2017 01:09:09 AM

गोवा में अभिनेता शाहरुख कल 48वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्मोत्सव (आईएफएफआई) का उद्घाटन करेंगे, जबकि सलमान खान...

मुंबईः गोवा में अभिनेता शाहरुख कल 48वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्मोत्सव (आईएफएफआई) का उद्घाटन करेंगे, जबकि सलमान खान समापन समारोह में मौजूद होंगे। हिंदी फिल्म अभिनेत्री कैटरीना कैफ और अभिनेता शाहिद कपूर भी कल आयोजित होने वाले उद्घाटन समारोह में मौजूद होंगे। समारोह पणजी के पास बम्बोलिम में स्थित डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ऑडिटोरियम में आयोजित होगा।

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी और गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर भी इस समारोह में मौजूद रहेंगे। इसके हिंदी फिल्मों के महानायक अमिताभ बच्चन को महोत्सव में ‘साल की भारतीय फिल्म शख्सियत पुरस्कार’ से सम्मानित किया जाएगा, जहां कनाडाई निर्देशक एटम एगोयन को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड दिया जाएगा।

फिल्म उत्सव निदेशालय (डीएफएफ) और गोवा सरकार की इंटरनेट सोसाइटी ऑफ गोवा (ईएसजी) संयुक्त रूप से महोत्सव का आयोजन कर रहे हैं। महोत्सव का आयोजन दो जगहों, कला अकादमी और मैक्विनिज पैलेस पर होगा।

आयोजकों ने कहा कि नौ दिन चलने वाले महोत्सव में 82 देशों की 195 फिल्में दिखाई जाएंगी, जिनमें दस फिल्मों का वर्ल्ड प्रीमियर, दस फिल्मों का एशियाई और अंतरराष्ट्रीय प्रीमियर और 64 से ज्यादा फिल्मों का भारतीय प्रीमियर शामिल है। ईरानी फिल्मकार माजिद मजिदी की नई फिल्म ‘बियोंड द क्लाउड्स’ से महोत्सव की शुरूआत होगी।
 

:

Shahrukh Khan48th international film festivalgoaamitabh bachchanbollywood

loading...