main page

पहले कभी नहीं देखी होगी आपने रंगीला गर्ल उर्मिला की CHILDHOOD तस्वीरें

Updated 04 February, 2018 12:37:57 PM

बॉलीवुड एक्टर उर्मिला मातोंडकर आज 44 साल की हो गईं हैं। उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड एक्टर की थी। उर्मिला ने बतौर एक्ट्रेस फिल्म रंगीला से डेब्यू किया था। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही और उर्मिला 90 के दशक की हिट हीरोइन रही हैं। उर्मिला ने बॉलीवुड में सीधी-साधी लड़की से लेकर ब

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर उर्मिला मातोंडकर आज 44 साल की हो गईं हैं। उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड एक्टर की थी। उर्मिला ने बतौर एक्ट्रेस फिल्म रंगीला से डेब्यू किया था।

Bollywood Tadka

फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही और उर्मिला 90 के दशक की हिट हीरोइन रही हैं। उर्मिला ने बॉलीवुड में सीधी-साधी लड़की से लेकर बोल्ड गर्ल के तौर पर कई किरदार अदा किए।

Bollywood Tadka

खबरों की मानें तो पिछले दिनों खबर थी कि उर्मिला मातोंडकर जल्द ही फिल्म इंडस्ट्री में कमबैक कर रही हैं। आ रही खबरों के मुताबिक कहा जा रहा है कि उर्मिला जल्द ही इरफान खान की आने वाली फिल्म में आइटम नंबर करती दिखाई देंगी।

Bollywood Tadka

बता दें कि चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर उर्मिला ने 1977 की फिल्म 'कर्म', 1980 में 'कलयुग' और शेखर कपूर की 1983 में आई फिल्म 'मासूम' में एक्‍टर नसीरुद्दीन शाह की बेटी पिंकी की भूमिका निभाई। इस फिल्‍म के 'लकड़ी की काठी' गाने में भी उर्मिला ने बेहतरीन अभिनय किया। उर्मिला ने बाल अभिनेत्री के तौर पर अपना फिल्मी करियर शुरू किया था।

Bollywood Tadka

उन्होंने 1980 में आई फिल्म 'कलयुग' से बॉलीवुड में एंट्री की थी जबकि 1983 में रिलीज ‘मासूम’ से उन्हें पहचान मिली। 1991 में फिल्म 'नरसिम्हा' में पहली बार बतौर लीड एक्ट्रेस काम किया. जबकि 1995 में आई रामगोपाल वर्मा की 'रंगीला' ने उर्मिला को करियर की ऊंचाइयों पर पहुंचाया।

Bollywood Tadka

उनके करियर की बेहतरीन फिल्मों में 'चमत्कार', 'सत्या', 'पिंजर', 'खूबसूरत', 'प्यार तूने क्या किया', 'एक हसीना थी' आदि शामिल हैं। साल 2016 में उर्मिला ने खुुुद से 9 साल छोटे कश्मीरी बिजनेसमैन और मॉडल मोहसिन अख्तर मीर से शादी कर ली।

Bollywood Tadka

 

:

urmila matondkarbirthday special

loading...