main page

गजब!! एक या दो नहीं पैदा हुआ 5 मुंह वाला बछड़ा, लोगों ने माना भगवान

Updated 26 April, 2015 02:31:03 PM

आपने दो मुंह वाले बछड़े के पैदा होने की खबर तो सुनी होगी लेकिन क्या कभी आपने पांच मुंह वाला बछड़ा देखा है? लेकिन ऐसे बछड़े का जन्म हुआ है।

नई दिल्लीः आपने दो मुंह वाले बछड़े के पैदा होने की खबर तो सुनी होगी लेकिन क्या कभी आपने पांच मुंह वाला बछड़ा देखा है? लेकिन ऐसे बछड़े का जन्म हुआ है। उत्तरी भारत के नारनौल नाम के एक गांव में इस बछड़े का जन्म हुआ है। इस बछड़े का मुंह बड़ा ही अजीब है। इस बछड़े के पांच मुंह हैं और दो से ही ये अपनी मां का दूध पी पाता है। इस बछड़े की एक आंख नीली और दूसरी काली है।

इस बछड़े का नाम नंदी रखा गया है और इसे भगवान का रूप माना जा रहा है। लोग इस बछड़े के आगे सिर झुका कर आशीर्वाद लेते हैं।  हांलाकि बछड़ों और गायों का इस तरह से असाधारण तरीके से पैदा होना कोई नई बात नहीं है। दुनिया के कई हिस्सों से ऐसे मामले आते रहते हैं। कई गायों के दो सिर और पांच टांगे होना भी कई बार सुना गया है। 

:

CalfcowBlessingNarnaul villageFive MouthOffbeat news

loading...