main page

नलिन सिंह की फिल्म 'माई वर्जन डायरी' जल्द होगी रिलीज

Updated 21 April, 2017 01:13:10 PM

फिल्ममेकर नलिन सिंह ने गांधी टू हिटलर जैसी फिल्में बनाई है।

मुंबई: फिल्ममेकर नलिन सिंह ने गांधी टू हिटलर जैसी फिल्में बनाई है। अब वह अपकमिंग फिल्म माई वर्जन डायरी की तैयारी कर रहे है। ये फिल्म की रिलीज की डेट अभी तय नहीं हुई है। लेकिन कहा जा रहा है कि ये इस साल राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंच पर रिलीज होगी। 

बता दें कि ये फिल्म चार रूममेट्स के इर्द-गिर्द घुमती है। उनमें से एक एेसा वयक्ति है जो कि अजीवित चीज़ों से बाते करता है। नलिन बताते है कि इस फिल्म में एक एेसा नायक है जो कि कमरें के अंदर गलास, गिटार, किताबों आदि से बातें करता है। वह सोचता है कि ये अजीवित चीज़ें भी उसकी बातों का जवाब देती है। नलिन सिंह कि जिंदगी ओशो से काफी प्रेरित है। अापको उनकी फिल्म में ओशो से जुड़ी कई चीजे दिखेंगी। वह चाहते थे कि वह अपने हॉस्टल पर फिल्म बनाए। उन्होंने अपनी पढ़ाई दिल्ली हिंदू कॉलेज से पूरी की है।  नलिन और उनके चार रूममेट्स ओशोसे काफी प्रेरित है। 
 

:

nalin singhshort filmmy virgin dairy

loading...