main page

इस Advance टेक्नोलॉजी को देख आप भी कहेंगे की Future होगा काफी Royal

Updated 19 June, 2016 11:59:52 AM

आज कल के बदलते समय के साथ निखरती टेक्नोलॉजी आने वाले वक्त में हमारे जीवन को बहुत ही ज्यादा आसान बनाने वाली है।

मुंबई: आज कल के बदलते समय के साथ निखरती टेक्नोलॉजी आने वाले वक्त में हमारे जीवन को बहुत ही ज्यादा आसान बनाने वाली है। हाल ही में इस बात का एक उदाहरण लंदन में देखने को मिला हैँ। लंदन में रोल्स-रॉयस ने अपनी फ्यूचर कार प्रजेंट की है। यह कार शहर की भीड़भाड़ में आपकी ड्राइविंग को आसान बना देगी। यह हवाई जहाज की तरह ऑटो पायलट सिस्टम पर काम करेगी। रोल्स-रॉयस ने आने वाले समय की आधुनिक कार कैसी होगी, इसके लिए अपनी एक कांसेप्ट कार का अनावरण किया है। 

बता दें कि इस कार का नाम विजन 100 रखा गया है।रोल्स-रॉयस पर बीएमडब्ल्यू कम्पनी का स्वामित्त्व है। यह कम्पनी विश्व में अपनी गाड़ियों के लिए जानी जाती है।

कम्पनी का कहना है, 'आने वाले 20-30 सालों में इस तरह की गाडियां सड़क पर दौड़ रही होंगी।' विजन 100 आपकों एक कार से ज़्यादा एक जायंट क्रूज शिप की सवारी का एहसास कराएगी। यह 20 फीट लम्बी और 5 फीट ऊंची है।

:

Rolls RoyceConcept CarVision 100BMWGiant Cruise Ship

loading...