main page

ताहिरा कश्यप खुराना की लॉकडाउन कहानी के साथ मनाएं इंटरनेशल मदर्स डे

Updated 10 May, 2020 06:24:41 PM

ताहिरा कश्यप खुराना के लिए मदर्स डे एक ऐसा दिन है जहां आपको उस शख्स के प्रति अपना प्यार और आभार व्यक्त करना है जिसने आपको बड़ा किया और आपकी जिंदगी को एक...

नई दिल्ली। हम मदर्स डे के बारे में सोचते हैं तो सबसे पहले हमारे दिमाग में हमारी मां आती है, जिनका हमेशा हमारे दिलों में एक विशेष स्थान होता है। लेकिन हमें उन लोगो को इस खास दिन से बिलकुल अलग नही रखना चाहिए जो इस दिन को अपने पिता, अपनी सिंगल मां के साथ या समलैंगिक माताओं के साथ मनाना चाहते हैं। क्योंकि हर रिश्ता खास होता है।  दो कहानियां समान नही होती।

ताहिरा के लिए यह एक ऐसा दिन है जहां आपको उस शख्स के प्रति अपना प्यार और आभार व्यक्त करना है जिसने आपको बड़ा किया और आपकी जिंदगी को एक आकार दिया है। आपका यह सोचना कि इस आईडिया को पूरा बनाना है,  मतलब वह चीज कही न कही अधूरी है।
 

इस खास दिन पर अपने दोषों और अधूरे रिश्तों का जश्न मनाते हुए, ताहिरा कश्यप खुराना अपनी प्यारी, टूटी हुई, खुशियों और खामियों से भरी हुई लॉकडाउन कहानियों में से एक और कहानी दर्शकों के साथ साझा कर रही हैं। उनकी यह कहानियां लोगों को खुद से जोड़ती हैं और साथ ही दर्शकों का मनोरंजन भी करती हैं, लेकिन इसी के साथ यह कहानी कुछ लोगों के चेहरे पर मुस्कान और कुछ की आंखे नम कर देती है।
 

ताहिरा कश्यप ने इस बारे में बात करते हुए कहा, 'मैं ईमानदारी और दिल से ये सब लिखती हूं। आश्चर्य की बात यह है कि मैं इससे पहले कभी भी मानव भाव से इतना ज्यादा जुड़ी हुई नही थी, जितना इस तरह के लॉकडाउन समय में जुड़ गई हूं। लेकिन यही मानवता है। जो भी चीजे है वह अपना रास्ता खुद ही ढूंढ लेती हैं और मुझे पूरी उम्मीद है कि मैं लोगो तक ये अपनी कहानियों के जरिए पहुंचा रही हूं।

Edited By: Murari Sharan

Tahira Kashyap KhurranaCelebrate Mothers Day with Tahira KashyapMothers DayMothers Day 2020bollywood

loading...