main page

सेंसर बोर्ड ने कहा- 'जमीन बंजर, तो औलाद कंजर' डायलॉग है आपत्तिजनक

Updated 10 June, 2016 03:23:08 PM

फिल्म 'उड़ता पंजाब' को लेकर बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई शुरू हो चुकी है।

मुंबई: फिल्म 'उड़ता पंजाब' को लेकर बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई शुरू हो चुकी है। सेंसर बोर्ड के वकील ने कहा है कि गानों में जो शब्द का इस्तेमाल किए गए है वे बेहद आपत्तिजनक हैं। कोर्ट ने अभी तक कोई फैसला नहीं दिया था। 

बता दें कि सेंसर बोर्ड की ओर से कहा गया है कि फिल्म के कई डायलॉग 'जमीन बंजर तो औलाद कंजर' डायलॉग का हवाला दिया। उन्होंने कहा कि फिल्म में बेहद अश्लील सीन्स है।

कोर्ट ने सेंसर बोर्ड से फिल्म में पंजाब शब्द हटाने की बात पर सफाई मांगी हैै। कोर्ट ने फिल्म 'गो गोवा गॉन' का हवाला देते हुए कहा कि अगर उस फिल्म में गोवा को ऐसी जगह के तौर पर दिखाया गया है जहां लोग ड्रग्स लेने जाते हैं तो फिर उड़ता पंजाब में पंजाब शब्द से क्या दिक्कत है।

:

Udta PunjabBombay high courtDrugsPorn

loading...