main page

Video: बोल्डलेस और चैलेज से भरपूर है फिल्म 'लिपस्टिक अंडर माई बुर्का' का ट्रेलर

Updated 16 October, 2016 01:01:47 PM

कई मुस्लिम संगठन और मुस्लिम महिलाओं द्वारा ट्रिपल तलाक की प्रथा को खत्म करने की मांग को लेकर जहां विवाद खड़ा हो....

मुंबई: कई मुस्लिम संगठन और मुस्लिम महिलाओं द्वारा ट्रिपल तलाक की प्रथा को खत्म करने की मांग को लेकर जहां विवाद खड़ा हो गया है उसी बीच हाल ही में समाज के दायरे से परे महिलाओं की ख्वाईशों की कहानी बयां करती फिल्म 'लिपस्टिक अंडर माई बुर्का' का ट्रेलर रिलीज हुआ है। यह ट्रेलर जैसे इस तरह की प्रथा का विरोध करने वालों के मुंह पर वाकई एक तमाचा है।


आपको बता दें कि ट्रेलर में दिखाया गया है कैसे चार औरतें भारतीय समाज के महिलाओं के प्रति कड़े नियमों और सोच को चैलेंज कर रही हैं। छोटे शहरों की रहने वाली चार महिलाओं पर बेस्ड इस फिल्म को 'गंगाजल' और 'राजनीति' के डायरेक्टर प्रकाश झा ने प्रोड्यूस किया है और इसे अलंकृता श्रीवास्तव ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में अहम किरदार में नजर आ रही हैं नेशल अवॉर्ड विनर एक्ट्रेस कोंकणा सेन शर्मा, रतना पाठक शाह, अहाना कुमरा और प्लबीता।


फिलहाल फिल्म की रिलीज डेट जारी नहीं की गई है। इस फिल्म को MAMI फिल्म फेस्टिवल में 26 अक्टूबर को रिलीज किया जाएगा।

:

Lipstick Under My BurkhacontroversiesAlankrita Srivastava

loading...