main page

Filmfare Awards 2023: 'गंगूबाई' और 'बधाई दो' का दिखा बोलबाला, देखें Winners की पूरी लिस्ट

Updated 28 April, 2023 01:31:33 PM

सामने आई फिल्मफेयर अवॉर्ड के विनर्स की पूरी लिस्ट।

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। हर साल की तरह इस बार भी फिल्मफेयर अवार्ड्स नाइट बेहद शानदार रहा। बीती रात 27 अप्रैल को महाराष्ट्र टूरिज्म के साथ मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशनल सेंटर में 68वें हुंडई फिल्मफेयर का आयोजन हुआ। सितारों से भरी इस रात में रेखा से लेकर नोरा फतेही जैसे कई अन्य सेलेब्स ने शिरकत ली। वहीं इस साल फिल्मफेयर अवार्ड्स में सलमान खान ने अपनी मेजबानी से समा बांध दिया। तो चलिए जानते हैं किस इस बार कौन सा अवॉर्ड किसके नाम रहा...

 

इस बार 'गंगूबाई' और 'बधाई दो' का रहा बोलबाला
इस बार फिल्मफेयर अवार्ड्स में 'गंगूबाई काठियावाड़ी' और 'बधाई दो' का दबदबा देखने को मिली। जी हां, इन दो फिल्मों ने कई सारे अवॉर्ड्स अपने नाम किए। जहां एक तरह आलिया को 'गंगूबाई काठियावाड़ी' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला तो वहीं 'बधाई दो' के लिए राजकुमार राव को बेस्ट एक्टर के खिताब से नवाजा गया।

 

इतना ही नहीं, 'गंगूबाई काठियावाड़ी' को 'बेस्ट फिल्म' तो वहीं 'बधाई दो' को 'बेस्ट क्रिटिक्स' अवॉर्ड मिला। बता दें कि इस अवॉर्ड्स नाइट में विक्की कौशल, जाहन्वी कपूर, टाइगर श्रॉफ और जैकलीन फर्नांडीज अपने डांस परफॉर्मेंस से चार चांद लगा दी।

 

यहां पढ़ें विनर्स की लिस्ट

बेस्ट एक्ट्रेस – आलिया भट्ट 

बेस्ट एक्टर – राजकुमार राव

बेस्ट क्रिटिक्स फिल्म- बधाई दो

बेसट फिल्म - गंगूबाई काठियावाड़ी

बेस्ट क्रिटिक्स एक्टर - संजय मिश्रा (वध)

बेस्ट क्रिटिक्स एक्ट्रेस- भूमि पेडनेकर (बधाई दो), तब्बू (भूल भुलैया 2)

सपोर्टिंग रोल - अनिल कपूर (जुग जुग जीयो) 

बेस्ट डायरेक्टर - संजय लीला भंसाली (गंगूबाई काठियावाड़ी)

बेस्ट डॉयलॉग – प्रकाश कपाड़िया और उत्कर्षिनी वशिष्ठ (गंगूबाई काठियावाड़ी)

बेस्ट कोरियोग्राफी – कृति महेश (ढोलिदा सॉन्ग, गंगूबाई काठियावाड़ी) 

बेस्ट सिनेमेटोग्राफी – सुदीप चटर्जी (गंगूबाई काठियावाड़ी)

बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन – सुब्रत चक्रवर्ती और अमित रे (गंगूबाई काठियावाड़ी)

Content Editor: Sonali Sinha

filmfare awards68th filmfare awardsGangubai Kathiawadi awardsbadhaai do award

loading...