main page

रेयर न्यूरोमस्कुलर डिजीज से जूझ रहे हैं दिग्गज एक्टर अरुण बाली,हाॅस्पिटल में हैं भर्ती

Updated 22 January, 2022 09:08:17 AM

टीवी और फिल्मों में लंबे समय से एक्टिंग काम दम दिखा चुके एक्टर अरुण बाली की तबीयत ठीक नहीं चल रही। 79 साल के अरुण बाली एक न्यूरोमस्कुलर रेयर डिजीज से जूझ रहे हैं। उनकी तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें मुंबई के हीरानंदानी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्हें बोलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। परिवार उनके जल्द से जल्द घर वापसी की उम्मीद कर रहा है।

मुंबई:टीवी और फिल्मों में लंबे समय से एक्टिंग काम दम दिखा चुके एक्टर अरुण बाली की तबीयत ठीक नहीं चल रही। 79 साल के अरुण बाली एक न्यूरोमस्कुलर रेयर डिजीज से जूझ रहे हैं। उनकी तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें मुंबई के हीरानंदानी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्हें बोलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। परिवार उनके जल्द से जल्द घर वापसी की उम्मीद कर रहा है। 

Bollywood Tadka
CINTAA की मेंबर नुपूर अलंकार जो उन्हें कई साल से जानती हैं अरुण बाली से एक कॉल पर बात कर रही थीं, उस वक्त उन्होंने देखा कि उनकी आवाज में कुछ दिक्कत हो रही है। एक वेबपोर्टल से बातचीत में नुपूर ने कहा-'मैं अरुण बाली सर के साथ कॉल पर थी जब मुझे लगा कि उनकी स्पीच में कुछ गड़बड़ है जिसे मैंने उन्हें बताया।उसके बाद मैंने उनके बेटे अंकुश से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन बात नहीं हो पाई फिर मैंने राजीव मेनन को फोन किया जो अंकुश के कलिग हैं और उनका दूसरा नंबर मिला और मैंने उन्हें सलाह दी कि अरुण सर को जल्द से जल्द अस्पताल ले जाएं।'

Bollywood Tadka

अरुण बाली की बेटी नेनूपुर को सूचित किया कि उन्हें मायस्थेनिया ग्रेविस का पता चला है जो एक रेयर ऑटोइम्यून बीमारी है जो नसों और मांसपेशियों के बीच तालमेल में दिक्कत की वजह से होती है। अपनी चिंता जाहिर करते हुए नुपूर ने आगे कहा-'आज मुझे अरुण जी के नंबर से कॉल आय वो बिल्कुल भी स्पष्ट रूप से बोल नहीं पा रहे थे। उनकी बेटी इतिश्री ने मुझे उनकी हालत के बारे में बताया। मैं हकीकत में चिंतित हूं। मैं उनके जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं।'

Bollywood Tadka

अरुण बाली ने कई सारी टेवी शोज किए और कई सारी फिल्मों में भी एक अभिनेता के तौर पर काम किया। उन्होंने चाणक्य, कुमकुम, स्वाभिमान जैसे सीरियल्स में काम किया है।  फिल्मों की अगर बात करें तो उन्होंने थ्री इडियट्स, केदारनाथ, ओह माय गॉड, पानीपत, मनमर्जियां, पीके और बर्फी जैसी तकरीबन 40 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है।


 

Content Writer: Smita Sharma

Veteran actor Arun Balidiagnosedneuromuscular diseaseadmittedhospitalBollywood NewsBollywood News and GossipCelebrityLatest Television NewsTV Celebs Actors Gossip NewsTV Entertainment NewsTV Reality shows Updates

loading...