main page

MNS की धमकी के बाद आदित्य नारायण ने हाथ जोड़ 'अलीबाग' कमेंट पर मांगी माफी, बोले-'भाई की अनजानी भूल समझकर क्षमा करें'

Updated 25 May, 2021 04:20:35 PM

सिंगिग रियालिटी शो ''इंडियन आइडल 12'' पर छाए विवादों के बादल छंटने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। ये शो आए दिन कई कॉन्ट्रोवर्सी में फंसता जा रहा है। अभी अमित कुमार और किशोर कुमार वाले एपिसोड को लेकर हो रहा विवाद थमा भी नहीं था कि एक और विवाद ने इसे घेर लिया है। ''इंडियन आइडल 12'' इस  महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के निशाने पर आ गया है और उन्होंने उससे माफी मांगने के लिए कहा है।इतना ही नहीं एमएनएस ने मेकर्स के खिलाफ सख्त ऐक्शन लेने की चेतावनी भी दी। दरअसल, एक एपिसोड में शो केहोस्ट आदित्य ना


मुंबई: सिंगिग रियालिटी शो 'इंडियन आइडल 12' पर छाए विवादों के बादल छंटने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। ये शो आए दिन कई कॉन्ट्रोवर्सी में फंसता जा रहा है। अभी अमित कुमार और किशोर कुमार वाले एपिसोड को लेकर हो रहा विवाद थमा भी नहीं था कि एक और विवाद ने इसे घेर लिया है। 'इंडियन आइडल 12' इस  महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के निशाने पर आ गया है और उन्होंने उससे माफी मांगने के लिए कहा है।

Bollywood Tadka

इतना ही नहीं एमएनएस ने मेकर्स के खिलाफ सख्त ऐक्शन लेने की चेतावनी भी दी। दरअसल, एक एपिसोड में शो केहोस्ट आदित्य नारायण ने कंटेस्टेंट सवाई भट्ट से कहा था- 'राग पट्टी ठीक से दिया करो, हम अलीबाग से आए हैं क्या?' आदित्य नारायण ने भले ही इस लाइन को हल्के लहजे में बोला हो, लेकिन इससे अलीबाग के स्थानीय लोगों को ठेस पहुंची और एमएनएस पार्टी के सिनेमा विंग के अध्यक्ष अमेय खोपक से इसकी शिकायत की।

Bollywood Tadka

 

विवाद बढ़ने के बाद आदित्य ने मांगी माफी 

वहीं विवाद बढ़ता देख आदित्य नारायण ने माफी मांग ली है। उन्होंने एक वीडियो शेयर किया,जिसमें वह अलीबाग के लोगों से माफी मांगी। वीडियो में आदित्य नारायण ने कहा-'तहेदिल और हाथ जोड़कर मैं अपने बेहद प्यारे अलीबाग और अलीबाग के लोगों से क्षमा मांगता हूं क्योंकि मुझे पता चला है कि अनजाने में ही सही, पर मैंने उनका दिल दुखाया है। ऐसा करने का मेरा कोई उद्देश्य नहीं था। आपसे निवेदन है कि इसे आप अपने भाई की अनजानी भूल समझकर क्षमा कर दें।'

Bollywood Tadka

इतना ही नहीं आदित्य नारायण ने अपने फेसबुक पेज पर भी माफी मांगी। उन्होंने कहा कि उनका ऐसा उद्देश्य नहीं था। अलीबाग और वहां के लोगों के लिए उनके मन में बहुत प्यार और इज्जत है।

 

अलीबाग के स्थानीय लोगों से शिकायत मिलने के बाद एमएनएस पार्टी के सिनेमा विंग के अध्यक्ष अमेय खोपकर ने फेसबुक पर लाइव किया था। उसमें उन्होंने 'इंडियन आइडल' से माफी मांगने के लिए कहा। फेसबुक लाइव में अमेय खोपकर ने कहा-''हम अलिबाग से आए हैं क्या?' यह वाक्य अगर कान में फिर सुनाई दिया तो फेसबुक लाइव नहीं करेंगे सीधा कान के नीचे बजाएंगे।'
 

Content Writer: Smita Sharma

Aditya NarayanapologisesAlibaug commentIndian Idol 12Bollywood NewsCelebrityLatest Television NewsTV Celebs Actors Gossip NewsTV Entertainment NewsTV Reality shows Updates

loading...