main page

मालदीव्स वर्सेज लक्षद्वीप को लेकर छिड़ी बहस में कूदे अमिताभ बच्चन, बोले-'हमारी आत्मनिर्भरता पर आंच मत डालिये'

Updated 08 January, 2024 01:30:06 PM

देशभर में मालदीव्स वर्सेज लक्षद्वीप की बहस छिड़ी हुई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में लक्षद्वीप का दौरा किया। इस दौरान की तस्वीरें शेयर कर उन्होंने विदेश की बजाय देश में ही घूमने की अपील की। उनकी इस अपील के बाद मालदीव वासियों ने पीएम के खिलाफ भला-बुरा कहना शुरू कर दिया। इस मुद्दे पर अब देशवासी लक्षद्वीप को लेकर अपना सपोर्ट दिखा रहे हैं। इसी बीच अब महानायक अमिताभ बच्चन ने मालदीव वर्सेस लक्षद्वीप के मामले पर अपनी राय रखी है।

बॉलीवुड तड़का टीम. देशभर में मालदीव्स वर्सेज लक्षद्वीप की बहस छिड़ी हुई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में लक्षद्वीप का दौरा किया। इस दौरान की तस्वीरें शेयर कर उन्होंने विदेश की बजाय देश में ही घूमने की अपील की। उनकी इस अपील के बाद मालदीव वासियों ने पीएम के खिलाफ भला-बुरा कहना शुरू कर दिया। इस मुद्दे पर अब देशवासी लक्षद्वीप को लेकर अपना सपोर्ट दिखा रहे हैं। इसी बीच अब महानायक अमिताभ बच्चन ने मालदीव वर्सेस लक्षद्वीप के मामले पर अपनी राय रखी है।  

 

अमिताभ बच्चन ने अपने एक्स हैंडल पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग का एक ट्वीट शेयर किया, जिसमें उन्होंने भारत के कई अलग-अलग बीच की तस्वीरें शेयर कीं थी। अपने ट्वीट में सहवाग ने कहा कि भारतीय सरकार इस पूरे मामले से सबक लेते हुए भारत के टूरिज्म को बस थोड़े सुधार के साथ इकोनॉमी को जबरदस्त बढ़ावा दे सकती है।

 

Viru paji .. this is so relevant and in the right spirit of our land .. our own are the very best .. I have been to Lakshadweep and Andamans and they are such astonishingly beautiful locations .. stunning waters beaches and the underwater experience is simply unbelievable ..
हम… https://t.co/NM400eJAbm

— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) January 8, 2024

सहवाग के ट्वीट पर सहमति जताते हुए अमिताभ बच्चन ने कहा, "वीरू पाजी .. ये बहुत सही बात है और हमारी जमीन के हक में है..हमारी अपनी चीजें सबसे अच्छी हैं.. मैं लक्षद्वीप और अंडमान गया हूं और वे आश्चर्यजनक रूप से सुंदर जगहें हैं.. हैरान करने वाले पानी के बीच और अंडरवाटर एक्सपीरियंस का अनुभव है बिल्कुल अविश्वसनीय है.. हम भारत हैं, हम आत्मनिर्भर हैं। हमारी आत्मनिर्भरता पे आंच मत डालिये। जय हिन्द।"

अब अमिताभ बच्चन का ये ट्वीट खूब वायरल हो रहा है और कई फैंस भी बिग बी के इस ट्वीट पर सहमति दिखा रहे हैं।

Content Writer: suman prajapati

Amitabh BachchandebateMaldives vs LakshadweepBollywood NewsBollywood News and GossipBollywood Box Office Masala NewsBollywood Celebrity NewsEntertainment

loading...