main page

'शॉट देते वक्त बहुत बार रोया..The Kashmir Files पर छलका अनुपम खेर का दर्द, कहा- क्योंकि मैं खुद एक कश्मीरी पंडित हूं, इसलिए...

Updated 15 March, 2022 04:53:44 PM

डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री की हालिया रिलीज हुई फिल्म ''द कश्मीर फाइल्स'' देश में इन दिनों खूब धूम मचा रही है। ''द कश्मीर फाइल्स'' कश्मीरी पंडितों के साथ हुई हिंसा और उसके विस्थापन पर बनाई गई है, जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। वहीं लोग सच्चाई पर बनी इस फिल्म को देख काफी इमोशनल हो रहे हैं। हाल ही में फिल्म के लीड एक्टर अनुपम खेर ने फिल्म के बारे में बात की और बताया कि वह इस फिल्म से दिल से जुड़े हुए हैं।

बॉलीवुड तड़का टीम. डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री की हालिया रिलीज हुई फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' देश में इन दिनों खूब धूम मचा रही है। 'द कश्मीर फाइल्स' कश्मीरी पंडितों के साथ हुई हिंसा और उसके विस्थापन पर बनाई गई है, जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। वहीं लोग सच्चाई पर बनी इस फिल्म को देख काफी इमोशनल हो रहे हैं। हाल ही में फिल्म के लीड एक्टर अनुपम खेर ने फिल्म के बारे में बात की और बताया कि वह इस फिल्म से दिल से जुड़े हुए हैं।

Bollywood Tadka



मीडिया से बातचीत में अनुपम खेर ने बताया कि वह फिल्म के बहुत सारे सीन्स की शूटिंग के वक्त इतने इमोशनल हो जाते थे कि रोने लगते थे। उन्होंने कहा, 'मैं ये रोल करते हुए झूठ का बिल्कुल भी सहारा नहीं लेना चाहता था। मैं चाहता था कि मैं इसे अपनी आत्मा से महसूस करूं और मेरी आत्मा दुनिया तक पहुंचेगी क्योंकि मेरे सिर पर उन 5 लाख कश्मीरी पंडितों की जिम्मेदारी थी जो 19 जनवरी 1990 को अपने ही घरों से बर्बरता से निकाले गए थे।'

Bollywood Tadka



एक्टर ने बताया कि जब पहली बार विवेक जी ने मुझे ये स्टोरी सुनाई तब मेरे लिए ये कहानी सुनना ही अपने आप में तकलीफदेह था क्योंकि मैं खुद एक कश्मीरी पंडित हूं। मेरे पिता का नाम पुष्कर था इसलिए मैंने अपना नाम इस फिल्म में पुष्कर रखा। हर शॉट्स से पहले मैं अपने पिता का चेहरा याद करता था, लोगों को फिल्मों में रोने के लिए ग्लिसरीन लगाना पड़ता है, लेकिन मेरे आंसू ओरिजिनल थे इस फिल्म में।'

Bollywood Tadka


अनुपम ने आगे कहा- 'ये फिल्म मैंने बतौर एक्टर नहीं की है। मैंने इसमें कश्मीरियों को याद करते हुए किरदार निभाया है। मैं बहुत खुश हूं कि इस फिल्म को अपार सफलता मिल रही है। मैंने अपने 37 साल के करियर में ऐसा उत्साह लोगों में किसी फिल्म के लिए नहीं देखा। इसे अब तक की मेरी बेस्ट फिल्म मानता हूं।'


बता दें, 'द कश्मीर फाइल्स' 11 मार्च को पर्दे पर रिलीज हुई है और बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाल दिखा रही है। फिल्म में अनुपम खेर के अलावा मिथुन चक्रवर्ती, दर्शन कुमार, पल्लवी जोशी, प्रकाश बेलावदी, पुनीत इस्सर और मृणाल कुलकर्णी जैसे स्टार्स मुख्य भूमिका में हैं।


 

Content Writer: suman prajapati

Anupam KherCriedshotThe Kashmir FilesBollywood NewsBollywood News and GossipBollywood Box Office Masala NewsCelebrity NewsEntertainment

loading...