एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा इन दिनों मायानगरी की चकाचौंध से दूर फैमिली संग ऋषिकेश में सुकून के पल एंजॉय कर रही हैं। बीते दिन एक्ट्रेस अपने पति विराट कोहली और बेटी संग ऋषिकेश में स्वामी दयानंद गिरि जी के आश्रम आशीर्वाद लेने पहुंची थीं, जहां से उनकी तस्वीरें इंटरनेट पर खूब वायरल हुईं। वहीं, अब वहां एक्ट्रेस ने अपनी नई तस्वीरें शेयर की हैं और विराट भी अपने बेटी संग कुदरत के नजारों के बीच खूबसूरत पल एंजॉय करते दिख रहे हैं। फैंस इन तस्वीरों पर खूब प्यार लुटा रहे हैं।
01 Feb, 2023 01:28 PMबॉलीवुड तड़का टीम. एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा इन दिनों मायानगरी की चकाचौंध से दूर फैमिली संग ऋषिकेश में सुकून के पल एंजॉय कर रही हैं। बीते दिन एक्ट्रेस अपने पति विराट कोहली और बेटी संग ऋषिकेश में स्वामी दयानंद गिरि जी के आश्रम आशीर्वाद लेने पहुंची थीं, जहां से उनकी तस्वीरें इंटरनेट पर खूब वायरल हुईं। वहीं, अब वहां एक्ट्रेस ने अपनी नई तस्वीरें शेयर की हैं और विराट भी अपने बेटी संग कुदरत के नजारों के बीच खूबसूरत पल एंजॉय करते दिख रहे हैं। फैंस इन तस्वीरों पर खूब प्यार लुटा रहे हैं।

अनुष्का शर्मा ने अपनी तस्वीर जो इंस्टाग्राम पर शेयर की है, उसमें देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस बहते पानी के बीच पत्थरों पर बैठ ध्यान में लीन हैं। इस दौरान एक्ट्रेस ब्लैक आउटफिट में कैजुअल लुक कैरी किए मेडीटेशन करती नजर आ रही हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए अनुष्का ने कैप्शन में लिखा- 'आप देख नहीं सकते, यह सब उत्तम है!" - नीम करोली बाबा.'

इसके अलावा अन्य पोस्ट में अनुष्का ने विराट की बेटी संग क्वालिटी टाइम स्पैंड करते हुए की तस्वीरें शेयर की हैं।

इन तस्वीरों में विराट कभी अपनी बेटी को कंधे पर बैठाए ट्रैकिंग कर रहे हैं तो कभी नदी किनारे बेटी संग मस्ती करते दिख रहे हैं। इन तस्वीरों के साथ कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा-'पहाड़ों में पहाड़ है और ऊपर कोई नहीं है...'

फैंस एक्ट्रेस द्वारा शेयर की गई इन तस्वीरों को खूब लाइक कर रहे हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।

हाल ही में खबर सामने आई थी कि ऋषिकेश पहुंचे विराट और अनुष्का ने आश्रम में 100 संतों के लिए भंडारा करवाया था।