main page

Breaking: आर्ट डायरेक्टर राजू साप्ते ने किया सुसाइड, लेबर यूनियन के सदस्य के चलते उठाया कठोर कदम

Updated 03 July, 2021 11:56:18 AM

देश में इन दिनों सुसाइड के मामले में बढ़ते जा रहे हैं। सुबह अखबार उठाकर देखे या टीवी न्यूज तो कोई न कोई जरूर आत्महत्या के मामले की खबर सामने आती है। ये न सिर्फ आम लोगों में ही बल्कि देश की मशहूर हस्तियों में भी रूझान चल रहा है। बीते दिनों दिल्ली में एक मॉडल में बिल्डिंग से कूद कर अपनी जान दे दी थी।

बॉलीवुड तड़का टीम. देश में इन दिनों सुसाइड के मामले में बढ़ते जा रहे हैं। सुबह अखबार उठाकर देखे या टीवी न्यूज तो कोई न कोई जरूर आत्महत्या के मामले की खबर सामने आती है। ये न सिर्फ आम लोगों में ही बल्कि देश की मशहूर हस्तियों में भी रूझान चल रहा है। बीते दिनों दिल्ली में एक मॉडल में बिल्डिंग से कूद कर अपनी जान दे दी थी। वहीं अब एक ओर स्टार की आत्महत्या का नया मामला सामने आया है। हाल ही में आर्ट डायरेक्टर राजू साप्ते के सुसाइड की खबर सामने आई है। 


जानकारी के मुताबिक राजू साप्ते ने पुणे में अपने आवास पर आत्महत्या की है। आत्महत्या करने से पहले राजू ने एक वीडियो रिकॉर्ड किया था। इस वीडियो में उन्होंने आत्महत्या करने के पीछे की वजह बताई है।


वीडियो में राजू साप्ते कहते हैं, 'नमस्कार मेरा नाम राजू साप्ते है। मैं आर्ट डायरेक्टर हूं। मैंने यह फैसला सोच समझ कर लिया है, क्योंकि कुछ चीजें मुझे बहुत परेशान कर रही हैं। बात यह है कि मजदूर संघ से ताल्लुक रखने वाले राकेश मौर्य मुझे बहुत परेशान कर रहे हैं। मेरा किसी भी प्रकार का भुगतान वहां समाप्त नहीं हुआ है। सभी भुगतान नियमित रूप से किए जाते हैं। मेरी कोई शिकायत नहीं है। राकेश मौर्य संघ के कुछ मजदूरों को जानबूझ कर फोन कर कह रहे हैं कि राजू सप्ते ने भुगतान नहीं किया है।'


उन्होंने आगे कहा- 'मैंने कल यह भी स्पष्ट किया कि नरेश मेस्त्री नाम के शख्स ने फोन कर पूछा तो उसने भी कहा कि मेरा पेमेंट पूरा हो गया है। नरेश मेस्त्री ने यह भी कहा कि आज तक दादा ने कोई भुगतान अधूरा नहीं रखा है। फिर भी, राकेश मौर्य मेरे लिए बहुत दृढ़ हैं। वे मुझे कोई काम शुरू नहीं करने देते। वर्तमान में मेरे पास 5 प्रोजेक्ट हैं, जिन्हें मैं तुरंत शुरू करना चाहता हूं। मुझे उनमें से एक प्रोजेक्ट ज़ी को छोड़ना पड़ा। क्योंकि वे मुझे ऐसा नहीं करने देते। उन्होंने दशमी निर्माण का काम भी बंद कर दिया है। इसके विरोध में मैं आज आत्महत्या कर रहा हूं। मुझे न्याय करने की कोशिश करनी चाहिए।'


राजू साप्ते राजधानी एक्सप्रैस, मान्या द वंडर बॉय जैसी फिल्मों में आर्ट डायरेक्टर के तौर पर काम कर चुके हैं।  

 

Content Writer: suman prajapati

Art directorRaju Saptecommit suicidelabor union memberBollywood NewsBollywood News and GossipBollywood Box Office Masala NewsBollywood Celebrity NewsEntertainment

loading...