main page

धारा 370 हटाए जाने पर उर्मिला मातोंडकर ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, बोलीं- कश्मीर में मेरे सास-सस

Updated 30 August, 2019 10:26:14 AM

बाॅलीवुड एक्ट्रेस और कांग्रेस नेता उर्मिला मातोंडकर अक्सर अपने बयानों में मोदी सरकार पर हमला करती हैं। वहीं एक बार फिर उर्मिला अपने बयान की वजह से चर्चा में हैं। उर्मिला ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला है।

मुंबई: बाॅलीवुड एक्ट्रेस और कांग्रेस नेता उर्मिला मातोंडकर अक्सर अपने बयानों में मोदी सरकार पर हमला करती हैं। वहीं एक बार फिर उर्मिला अपने बयान की वजह से चर्चा में हैं। उर्मिला ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला है।

Bollywood Tadka,उर्मिला मातोंडकर इमेज,उर्मिला मातोंडकर फोटो,उर्मिला मातोंडकर पिक्टर

उन्होंने बताया कि उनके पति पिछले 22 दिनों से कश्मीर में रह रहे अपने माता-पिता से बात नहीं कर पाए हैं। कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ने वाली उर्मिला ने पत्रकारों को से बातचीत करते हुए कहा-'सवाल केवल अनुच्छेद 370 हटाने का नहीं है।

Bollywood Tadka,उर्मिला मातोंडकर इमेज,उर्मिला मातोंडकर फोटो,उर्मिला मातोंडकर पिक्टर

यह अमानवीय तरीके से किया गया है।' उर्मिला मातोंडकर ने कहा- 'मेरे सास-ससुर वहां रहते हैं। दोनों को मधुमेह है, उच्च रक्त चाप की दिक्कत है। आज 22वां दिन है, न तो मैं और न ही मेरे पति उनसे बात कर पाए हैं। हमें कोई अंदाजा नहीं है कि क्या उनके पास घर में दवाएं उपलब्ध हैं या नहीं।'

Bollywood Tadka,उर्मिला मातोंडकर इमेज,उर्मिला मातोंडकर फोटो,उर्मिला मातोंडकर पिक्टर

बता दें कि केंद्र सरकार ने इसी महीने की शुरुआत में जम्मू-कश्मीर की स्वायत्तता को खत्म कर दिया था और राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित कर दिया था। राज्य के विशेष दर्जा के खत्म का मतलब था कि वहां के लोग संपत्ति, सरकारी नौकरियों और कॉलेज की सीटों पर विशेष अधिकार खो देंगे और उन्हें भी वैसा ही अधिकार होगा जैसा देश के दूसरे राज्यों के लोगों का जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद से सरकार घाटी के हालात पर लगातार नजर बनाई हुई है। कश्मीर में स्कूल खोल दिए गए हैं, हालांकि छात्र अभी ज्यादा संख्या में स्कूल नहीं पहुंच रहे हैं। वहीं इंटरनेट पर अभी भी रोक लगी हुई है। 

Bollywood Tadka,उर्मिला मातोंडकर इमेज,उर्मिला मातोंडकर फोटो,उर्मिला मातोंडकर पिक्टर

 

9 साल छोटे शख्स से रचाई शादी 

उर्मिला ने अपनी उम्र से 9 साल छोटे मोहसिन अख्तर से शादी की थी। मोहसिन एक बिजनेस करने वाले कश्मीरी परिवार से आते हैं। उर्मिला की शादी में कुछ चुनिंदा लोग ही शामिल हुए थे। 

Bollywood Tadka,उर्मिला मातोंडकर इमेज,उर्मिला मातोंडकर फोटो,उर्मिला मातोंडकर पिक्टर

काम की बात करें तो उर्मिला इन दिनों फिल्मों से दूर पॉलिटिक्स में अपनी जगह बना रही हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत फिल्म 'रंगीला' से की थी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी। उर्मिला 90 के दशक की हिट हीरोइन रही हैं। 

: Smita Sharma

urmila matondkararticle 370jammu and kashmirinhuman mannernarendra modipakistanbjpBollywoodBollywood News and GossipBollywood Box Office Masala NewsCelebrity

loading...