बॉलीवुड एक्ट्रेसेस जहां अपने किलर और स्लिम फिगर से फैंस को मात देती हैं, वहीं कई बार उन्हें बढ़े हुए वजन को लेकर ट्रोल किया जाता है। मां बनने के बाद कई एक्ट्रेस अपना फिगर तुरंत मेनटेन कर लेती हैं, तो कइयों का वजह बढ़ जाता है। वहीं, मां बनने के बाद अपने बढ़े वजन को लेकर बिपाशा बसु को भी ट्रोलिंग सामना करना पड़ा। इसी बीच हाल ही में एक्ट्रेस ने मोटापे को लेकर ट्रोल करने वालों को जवाब दिया।
03 Oct, 2023 11:25 AMमुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेसेस जहां अपने किलर और स्लिम फिगर से फैंस को मात देती हैं, वहीं कई बार उन्हें बढ़े हुए वजन को लेकर ट्रोल किया जाता है। मां बनने के बाद कई एक्ट्रेस अपना फिगर तुरंत मेनटेन कर लेती हैं, तो कइयों का वजह बढ़ जाता है। वहीं, मां बनने के बाद अपने बढ़े वजन को लेकर बिपाशा बसु को भी ट्रोलिंग सामना करना पड़ा। इसी बीच हाल ही में एक्ट्रेस ने मोटापे को लेकर ट्रोल करने वालों को जवाब दिया।

हाल ही में एक इंटरव्यू में बिपाशा बसु ने कहा, 'मैं ट्रोलर्स को कहना चाहूंगी कि कृपया ट्रोलिंग जारी रखें। यह बिल्कुल ठीक है क्योंकि मुझे कोई परेशानी नहीं है।'

एक्ट्रेस ने कहा कि बेटी ही मेरी प्राथमिकता है। मेरे जीवन में अब सब कुछ उसके इर्द-गिर्द घूमता है। करण तीसरे नंबर पर हैं। मैं नंबर दो पर हूं और देवी नंबर एक पर हैं।'

बता दें, करण सिंह ग्रोवर और बिपाशा बसु ने साल 2016 में शादी की थी। शादी के 6 साल बाद कपल ने अपने पहले बच्चे यानी बेटी देवी का स्वागत किया, जिसके साथ दोनों बेहद खुश हैं।