main page

भारतीय फिल्मों की स्क्रीनिंग के लिए चीन ने कोटा दोगुना किया

Updated 31 January, 2017 09:39:47 AM

चीनी नव वर्ष के दौरान ‘‘कुंग फू योगा’’ और ‘‘बडीज इन इंडिया’’

बीजिंग: चीनी नव वर्ष के दौरान ‘‘कुंग फू योगा’’ और ‘‘बडीज इन इंडिया’’ जैसी संयुक्त निर्माण वाली फिल्मों के बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई से उत्साहित होकर चीन ने यहां के थियेटर में भारतीय फिल्मों का कोटा बढ़ा दिया है.

भारतीय फिल्मों का प्रोमोशन करने वाली चीनी कंपनी स्ट्रैटजिक अलायंस के सहयोगी प्रसाद शेट्टी ने बताया, ‘‘चीन ने इस वर्ष चार भारतीय फिल्मों को अनुमति देने पर सहमति जताई है.’’ चीन प्रति वर्ष 34 विदेशी फिल्मों की स्क्रीनिंग की अनुमति देता है जिसमें भारतीयों के लिए पिछले कई वषरें से दो का कोटा तय था। इस कोटा को बढ़ाकर चार कर दिया गया है। अधिकतर कोटा हॉलीवुड की फिल्मों के लिए है। 

शेट्टी ने कहा, ‘‘कोटा बढ़ा दिया गया है क्योंकि भारतीय फिल्मों का प्रदर्शन अच्छा हो रहा है।’’ चीन में सरकारी फिल्म एजेंसियों की अनुमति के बगैर विदेशी फिल्मों को सीधे रिलीज नहीं किया जा सकता

:

Kung Fu Yogachinaindian filmstheatre screening

loading...