main page

सुशांत को 'जानदार बंदा' मानते हैं पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ, एक्टर की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' को लेकर कही ये बात

Updated 01 July, 2020 12:10:18 PM

दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा  24 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हो रही है। हालांकि सुशांत के फैंस और परिवार वाले चाहते हैं कि इस फिल्म को बड़े पर्दे पर रिलीज किया जाए।

मुंबई: दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा  24 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हो रही है। हालांकि सुशांत के फैंस और परिवार वाले चाहते हैं कि इस फिल्म को बड़े पर्दे पर रिलीज किया जाए।

 

 

अब इस कड़ी में पंजाबी सिंगर और एक्टर  दिलजीत दोसांझ का नाम भी जुड़ गया है। दिलजीत ने ट्विटर पर फिल्म का पोस्ट शेयर कर लिखा-'यह तो थिएटर में रिलीज होनी चाहिए। मैं भाई से दो बार मिला था। जानदार बंदा था यार। मैं हॉटस्टार पर यह फिल्म जरूर देखूंगा।'

 

View this post on Instagram

Dear @foxstarhindi It’s a Request if you can release #dilbechara in cinemahalls when ever they open. This is @sushantsinghrajput last film and it will be heartbreaking 💔 for it not be seen in theatres. Entire India would want to see that. It’s a request please #ReleaseDilBecharaInTheatre 🙏 Even if you have to put the film out the same day on The OTT platform this is going to be the last time the world will have chance to see sushant playing another life on screen. his last outing. The last time everyone gets to witness his craft. Please #foxstarstudios #foxstarhindi It would be something everyone of us will be grateful . Sushant You are leaving behind a brilliant body of work In a very short span of time. Can’t wait to see you doing what you loved most. #sushantsinghrajput #artist #sushu #dilbechara Bhai You have left a void in lot of hearts Thankyou everyone who commented on this post for making me realise that we have to try and give our best if Sushant film can get a theatrica release. 🙏❤️ Please tag #foxstarstudios #Foxstarhindi in comments So they know how many of us wish the same. Please also put posts or repost requesting them of the same 🙏

A post shared by Vikas Guppta (@lostboyjourney) on

विकास गुप्ता भी जता चुके हैं ऐसी इच्छा 

इससे पहले सुशांत के दोस्त और प्रोड्यूसर विकास गुप्ता ने कहा था कि फिल्म पहले थिएटर्स में आनी चाहिए। उन्होंने इंस्टाग्राम पर फिल्म की प्रोडक्शन कंपनी फॉक्स स्टार स्टूडियो को टैग करते हुए लिखा था-'निवेदन है क्या आप सिनेमा हॉल ओपन होने के बाद 'दिल बेचारा' को वहां रिलीज कर सकते हैं। यह सुशांत की आखिरी फिल्म है और इसे थिएटर्स में न देखना दिल टूटने जैसा होगा। पूरा देश इसे वहीं देखना चाहता है।'

Bollywood Tadka

 

सबसे पहले परिवार ने जताई थी आपत्ति

25 जून को डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने 'दिल बेचारा' की डिजिटल रिलीज का ऐलान किया था। इसके बाद सुशांत के चचेरे भाई और बीजेपी एमएलए नीरज सिंह बबलू ने एक इंटरव्यू में फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने पर आपत्ति जताई थी। उन्होंने इसे एक्टर के खिलाफ साजिश बताया था। उन्होंने कहा था- यह सुशांत की आत्मा के साथ गलत किया जा रहा है। डिजिटल रिलीज करने से जाहिर है कि अभी भी उनके खिलाफ साजिश चालू है।

Bollywood Tadka

हम इस फिल्म के निर्माताओं का विरोध करते हैं। सिनेमा हॉल में रिलीज का अलग महत्व है। पता चलता है कि फिल्म कितने लोगों ने देखी? क्या रिकॉर्ड कायम किया? डिजिटल पर तो वह पता भी नहीं चलता है। हमारी गुजारिश है कि इस फैसले को तुरंत बदला जाए। इस फिल्म को सिनेमा घर में ही रिलीज किया जाए।

Bollywood Tadka

इस फिल्म को कास्टिंड डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में सुशांत के साथ संजना सांघी  और सैफ अली खान हैं। ये फिल्म साल 2014 में आई हॉलीवुड रोमेंटिक फिल्म  The fault in our star का हिंदी रीमेक है।
 

: Smita Sharma

diljit dosanjhsushant singh rajputlast filmdil becharatheatresBollywoodBollywood News and GossipBollywood Box Office Masala NewsCelebrity

loading...