main page

मशहूर राइटर और डायरेक्टर रवींद्र पीपट का निधन, दिल का दौरा पड़ने से गई जान

Updated 15 October, 2023 10:27:59 AM

मनोरंजन जगत से एक बुरी खबर सामने आ रही है। बॉलीवुड और पंजाबी फिल्मों के डायरेक्टर व राइटर रवींद्र पीपट अब इस दुनिया में नहीं रहे। बताया जा रहा है कि वे लंबे समय से कैंसर से पीड़ित थे और अचानक दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया। रवींद्र के निधन के बाद इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है।

बॉलीवुड तड़का टीम. मनोरंजन जगत से एक बुरी खबर सामने आ रही है। बॉलीवुड और पंजाबी फिल्मों के डायरेक्टर व राइटर रवींद्र पीपट अब इस दुनिया में नहीं रहे। बताया जा रहा है कि वे लंबे समय से कैंसर से पीड़ित थे और अचानक दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया। रवींद्र के निधन के बाद इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है।

Bollywood Tadka

 

फिल्म लावा से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले रवींद्र पीपट ने अपने करियर में कई शानदार फिल्मों का डायरेक्शन किया था। उन्होंने डिंपल कपाड़िया से लेकर राज बब्बर, स्मिता पाटिल के साथ तमाम मूवीज बनाई थी। पीपट को फिल्म काश आप हमारे होते, लावा, कैद में है बुलबुल, घर आया परदेसी जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है। इसके अलावा उन्होंने टीवी सीरियल 'वंश' को भी डायरेक्ट किया था।

 

बॉलीवुड के अलावा रवींद्र पीपट पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में भी काफी फेमस थे। अपनी बोली अपना देस (2009) के साथ पॉलीवुड में कदम रखने वाले डायरेक्टर ने सोनम बाजवा के साथ फिल्म पता नहीं रब्ब कहदेयां रंगन च राजी का भी निर्देशन किया था। उनकी आखिरी निर्देशित फिल्म पंजाब बोल्दा थी।  

Content Writer: suman prajapati

writerdirectorRavindra Peepatpasses awayheart attackBollywood NewsBollywood News and GossipBollywood Box Office Masala NewsBollywood Celebrity NewsEntertainment

loading...