main page

91 की उम्र में निर्माता गफ्फारभाई नाडियाडवाला का निधन, हार्ट अटैक बना जान का दुश्मन

Updated 22 August, 2022 11:44:46 AM

-टाउन इंडस्ट्री के एक बार फिर दिल तोड़ देने वाली खबर सामने आई है। खबर है कि दिग्गज फिल्म निर्माता गफ्फार भाई नाडियाडवाला का निधन हो गया है। गफ्फार भाई नाडियाडवाला ने 22 अगस्त की सुबह 91 की उम्र में अंतिस सांस ली।  कार्डियक अरेस्ट गफ्फार भाई नाडियाडवाला की जान का दुश्मन बना।

मुंबई: बी-टाउन इंडस्ट्री के एक बार फिर दिल तोड़ देने वाली खबर सामने आई है। खबर है कि दिग्गज फिल्म निर्माता गफ्फार भाई नाडियाडवाला का निधन हो गया है। गफ्फार भाई नाडियाडवाला ने 22 अगस्त की सुबह 91 की उम्र में अंतिस सांस ली।  कार्डियक अरेस्ट गफ्फार भाई नाडियाडवाला की जान का दुश्मन बना। 

गफ्फार भाई नाडियाडवाला को  ए.जी. नाडियाडवाला के नाम से भी जाना जाता है। गफ्फार भाई नाडियाडवाला, फिल्म निर्माता एके नाडियाडवाला के बेटे थे। ए. जी. नाडियाडवाला फिरोज नाडियाडवाला के पिता और साजिद नाडियाडवाला के चचेरे भाई थे।

Bollywood Tadka

ए.जी. नाडियाडवाला ने अपने 69 वर्षों के करियर में 50 से अधिक फिल्मों का निर्माण किया। उन्हें प्रदीप कुमार और दारा सिंह स्टारर महाभारत जैसी बेहतरीन फिल्म देने के लिए जाना जाता है। इसके अलावा उन्होंने हेरा-फेरी (2000), आवारा पागल दीवाना (2002) और वेलकम (2007) आदि फिल्मों को भी प्रोड्यूस किया था।

Content Writer: Smita Sharma

Gaffarbhai NadiadwalaA G NadiadwalaPasses AwayHeart attackBollywood NewsBollywood News and GossipBollywood Box Office Masala NewsBollywood Celebrity

loading...