main page

सतीश कौल के निधन को गजेंद्र चौहान ने बताया सबके लिए सबक,बोले-'कोई 1 2 बार मदद करेगा बार-बार नहीं इसलिए भविष्य के कुछ बचा...

Updated 11 April, 2021 09:23:46 AM

धारावाहिक सीरीयल महाभारत में इंद्रदेव का किरदार निभा चुके सतीश कौल ने 10 अप्रैल को दुनिया को अलविदा कहा।सतीश कौल लंबे समय से कोरोना जैसी गंभीर बीमारी से जंग लड़ रहे थे।   मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सतीश अपने अंतिम दिनों में आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे। इसी वजह से वो अपना ढंग से इलाज नहीं करवा पाए। उनके निधन की खबर सुन बी-टाउन इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ पड़ी।

मुंबई: धारावाहिक सीरीयल महाभारत में इंद्रदेव का किरदार निभा चुके सतीश कौल ने 10 अप्रैल को दुनिया को अलविदा कहा।सतीश कौल लंबे समय से कोरोना जैसी गंभीर बीमारी से जंग लड़ रहे थे।   मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सतीश अपने अंतिम दिनों में आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे। इसी वजह से वो अपना ढंग से इलाज नहीं करवा पाए। उनके निधन की खबर सुन बी-टाउन इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ पड़ी।

Bollywood Tadka

उनके निधन पर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने शोक व्यक्त किया। वहीं 'महाभारत' में ही सतीश कौल के साथ काम कर चुके एक्टर गजेंद्र चौहान ने उनके निधन पर शोक जताया है। उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान कहा-'एक्टर सतीश कौल का निधन हम सब के लिए एक सबक है। हमें इससे सीख लेनी चाहिए। वो बेहद ही सरल स्वभाव के इंसान थे। हमने साथ में काम जरूर किया, लेकिन पिछले कई सालों से वो गुमनामी में जी रहे थे।'

Bollywood Tadka

अपनी बात जारी रखते हुए उन्होंने कहा-'हमें कभी-कभी मीडिया के माध्यम से पता चलता था कि वो बीमार हैं। वह पंजाबी फिल्मों के सुपरस्टार रहे थे। वे 300 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके थे और जाने-माने प्रोडक्शन व कलाकारों के साथ उनके अच्छे संबंध थे। कोविड की चपेट में आकर वो दुनिया से अलविदा हो गए। यह हमारे लिए एक बड़ी क्षति है।'

Bollywood Tadka

 

गजेंद्र ने आगे कहा- 'सतीश कौल ने अपनी जिंदगी में काफी तरक्की देखी। जबरदस्त पैसा और ग्लैमर देखा, लेकिन गिरते समय में उनका किसी ने साथ नहीं दिया। ऐसी हालत होने के बाद भी उन्होंने किसी से मदद नहीं मांगी, क्योंकि वो बेहद स्वाभिमानी व्यक्ति थे। सतीश जी के इस तरह चले जाने के बाद मैं यही कहूंगा की हर एक इंसान को चाहे वह किसी भी काम या व्यवसाय से जुड़ा हो उससे अपना अच्छा समय भविष्य के लिए बचा के रखना चाहिए। हर किसी को कभी न कभी ऐसे दिन का सामना करना पड़ता है। कोई भी संस्थान किसी की मदद एक या दो बार कर सकता है, बार-बार नहीं। हम जिस व्यवसाय से जुड़े हैं यह व्यवसाय ही उतार-चढ़ाव वाला है।'

Bollywood Tadka

बता दें कि सतीश ने अपने करियर में टीवी शोज और हिंदी व पंजाबी फिल्मों में काम किया था।उन्होंने शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन, देव आनंद और दिलीप कुमार जैसे दिग्गज अभिनेताओं के साथ भी काम किया था। 

Content Writer: Smita Sharma

gajendra chauhanpeoplelearn lessonsdeathsatish kaulBollywood NewsBollywood News and GossipCelebrityLatest Television NewsTV Celebs Actors Gossip NewsTV Entertainment NewsTV Reality shows Updates

loading...