main page

कल अमेरिका के सबसे बड़े इवेंट में रिलीज होगा वैश्विक शांति गीत Coming Home

Updated 28 September, 2023 04:53:05 PM

यह एंथम वन वर्ल्ड फैमिली पर आधारित है जो अमेरिका के सबसे बड़े आयोजनों में से एक है।

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। कमिंग होम एंथन कल यानी 29 सितंबर को रिलीज होने जा रहा है। इस एंथम को 18 वर्षीय दिव्यांश जैन और उनके दोस्त रोहन पंडित, अबीर पंडित और नील खोसला ने तैयार किया है, वहीं, इसका निर्माण वार्नर ने किया है। यह एंथम 29 सितंबर को वर्ल्ड कल्चर फेस्टिवल में नेशनल मॉल वाशिंगटन डीसी में लाखों लोगों की मौजूदगी में लॉन्च किया जाएगा। यह वन वर्ल्ड फैमिली पर आधारित है जो अमेरिका के सबसे बड़े आयोजनों में से एक है। 

 

 

'कमिंग होम' इस विचार पर आधारित है कि पूरी दुनिया एक है और एकता और शांति की भावना पैदा करती है। वार्नर म्यूजिक इसे दुनिया भर में रिलीज कर रहा है और यह एंथम महावीर जैन और भारत के कुछ सबसे बड़े फिल्म निर्माताओं की बड़ी 'न्यूकमर्स इनिशिएटिव' का हिस्सा है। इसे रचनात्मक रूप से दिव्यांश जैन के नेतृत्व वाली एक गतिशील और युवा टीम द्वारा बनाया गया है और संगीत रोहनश और अबीर पंडित द्वारा दिया गया है, नील खोसला और सिद्धार्थ बसरूर द्वारा गाया गया है।

Content Editor: kahkasha

coming homecoming home anthemamerica eventglobal peace anthementertainment news

loading...