main page

सोसायटी के अवैध निर्माण से परेशान हंसल मेहता ने महाराष्ट्र सरकार से की शिकायत, कहा- इस पर तत्काल गौर किया जाए

Updated 22 December, 2023 10:58:38 AM

फिल्ममेकर हंसल मेहता अपने काम के साथ-साथ अक्सर अपने बेबाक अंदाज को लेकर भी चर्चा में रहते हैं। वह सरकार से भी तीखे सवाल पूछने में बिल्कुल नहीं कतराते हैं। अब हाल ही में उन्होंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस से एक शिकायत की है। मामला फिल्ममेकर के प्रोडक्शन हाउस से जुड़ा है।

बॉलीवुड तड़का टीम. फिल्ममेकर हंसल मेहता अपने काम के साथ-साथ अक्सर अपने बेबाक अंदाज को लेकर भी चर्चा में रहते हैं। वह सरकार से भी तीखे सवाल पूछने में बिल्कुल नहीं कतराते हैं। अब हाल ही में उन्होंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस से एक शिकायत की है। मामला फिल्ममेकर के प्रोडक्शन हाउस से जुड़ा है। 

 

दरअसल, हंसल मेहता ने उस सोसायटी को लेकर शिकायत की है, जिसमें उनका प्रोडक्शन ऑफिस है। फिल्ममेकर ने ट्वीट में लिखा, 'बांद्रा में जिस सोसायटी में मेरा प्रोडक्शन ऑफिस है, वह छत को ब्लॉक कर रही है, और वहां सोसायटी ऑफिस बना रही है। मैंने इसकी सूचना बीएमसी ऑफिस को दी, जिन्होंने कहा कि इस निर्माण के लिए स्वीकृत योजना है।'

 

हंसल ने आगे लिखा, 'लेकिन क्या इस तरह खुले क्षेत्र में निर्माण की इजाजत देना वाकई वैध है? क्या यह अनुमोदन वास्तव में बोर्ड से ऊपर है? उन्होंने फर्श से बाहर निकलने के एकमात्र रास्ते को बंद कर दिया है और दरवाजे तथा कार्यालय के एक बड़े हिस्से से आने वाली सभी सूर्य की रोशनी को रोक दिया है। मुझे लगता है कि यह अत्यधिक अनियमित और सुरक्षा के लिए खतरा है।' 


इसके साथ ही उन्होंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम से गुहार लगाते हुए आगे लिखा, 'माननीय मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और श्री देवेंद्र फडणवीस से अनुरोध है कि इस पर तत्काल गौर किया जाए।'

बता दें, हंसल मेहता बॉलीवुड के एक जाने माने डायरेक्टर हैं। उन्होंने अपने करियर में दस कहानियां, चल, ये क्या हो रहा है, अनजान, राख, शाहिद, सिटी लाइट जैसी कई हिट फिल्में बनाई हैं।

Content Writer: suman prajapati

Hansal MehtacomplainedMaharashtra govtillegal constructionsocietyBollywood NewsBollywood News and GossipBollywood Box Office Masala NewsBollywood Celebrity NewsEntertainment

loading...