main page

राजस्‍थान और गुजरात के बाद, हरियाणा में भी 'पद्मावत' पर लगा BAN

Updated 16 January, 2018 07:38:32 PM

संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ को सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट मिलने के बावजूद देश के कई राज्यों में बैन किया जा चुका है। ‘पद्मावत’ इस शुक्रवार 25 जनवरी को रिलीज हो रही हैं। दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर स्टारर फिल्म ‘पद्मावत’ गुजरात के अलावा हरियाणा में भी रिलीज नहीं की जाएगी। जी हां, पिछले दिनों गुजरात सीएम विजय रूपाणी ने कहा था कि...

मुंबईः संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ को सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट मिलने के बावजूद देश के कई राज्यों में बैन किया जा चुका है। ‘पद्मावत’ इस शुक्रवार 25 जनवरी को रिलीज हो रही हैं। दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर स्टारर फिल्म ‘पद्मावत’ गुजरात के अलावा हरियाणा में भी रिलीज नहीं की जाएगी। जी हां, पिछले दिनों गुजरात सीएम विजय रूपाणी ने कहा था कि यह फिल्म गुजात में रिलीज नहीं होगी। वहीं अब हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने भी फिल्म के लिए कहा है कि ‘पद्मावत’ हरियाणा में रिलीज नहीं होगी।

 

खबरों के मुताबिक अनिल विज ने कहा है, ‘सीएम ने कहा था कि वह फिल्म के बारे में सेंसर बोर्ड का फैसला आने के बाद फैसला लेंगे। मीटिंग में मैंने कहा है कि लॉ और ऑर्डर को ध्यान में रखते हुए फिल्म बैन होनी चाहिए। कैबिनेट ने इस बात का सपोर्ट किया है और अब हमने फैसला लिया है कि फिल्म हरियाणा में रिलीज नहीं होगी।’  

 

बता दें कि पद्मावत में शाहिद कपूर व रणवीर सिंह प्रमुख भूमिकाओं में हैं। संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी फिल्म के निर्माताओं ने निम्नलिखित बिंदुओं को स्पष्ट किया है। फिल्म महाकाव्य ‘पद्मावत’ पर आधारित है, जिसकी रचना सूफी कवि मलिक मोहम्मद जायसी ने की थी, जो कल्पना पर आधारित है।

:

Sanjay Leela BhansaliGujaratAnil Vijpadmavatiharyanabanbollywood

loading...